नई दिल्लीः इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. ऐसे में अगर आप घर बैठे रिटर्न दाखिल करना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2022-23 के लिए टैक्स रिटर्न भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई तय की है. इस तारीख के बाद अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है.आइए जानते हैं आप ITR कैसे भर सकते हैं और रिफंड पा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, अगर आपका टैक्स टोटल देनदारी से ज्यादा कटा है तो आप इनकम टैक्स स्लैब के अकॉर्डिंग रिफंड ले सकते हैं. साथ ही आप अपने रिफंड का स्टेटस भी पता कर सकते हैं.


आपको नहीं करनी चाहिए ये गलती
ITR फाइलिंग के समय टैक्सपेयर्स कई बार कुछ छोटी-मोटी गलतियां कर बैठते हैं. इस कारण उन्हें रिफंड मिलने में देरी हो जाती है. अगर आप भी पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर रहे हैं तो आपको कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए. जैसे आपको ITR filing पोर्टल पर अपनी सही जानकारी भरनी होगी. 


बैंक अकाउंट डिटेल्स से लेकर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी आपको सही भरनी होगी. सही डिटेल्स न भरने पर आपको रिफंड मिलने में दिक्कत हो सकती है. साथ ही आपको इनकम टैक्स का नोटिस भी मिल सकता है. ध्यान रखें कि इनकम टैक्स आपकी सभी डिटेल्स को वेरीफाई करता है उसके बाद ही रिफंड जारी करता है.


ऐसे चेक करें अपना रिफंड
आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद अपना रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ई-फाइलिंग पोर्टल पर विजिट करके नो योर रिफंड स्टेटस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपने पैन नंबर, असेसमेंट ईयर और मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा. OTP डालने के बाद आपको मिनटों में अपने इनकम टैक्स रिफंड का स्टेटस दिखने लगेगा.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.