नई दिल्ली: jaipur delhi vande bharat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह वंदे भारत ट्रेन जयपुर से दिल्ली के रूट पर चलेगी. वंदे भारत हफ्ते में 6 दिन चलेगी. पीएम मोदी इस ट्रेन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे. आइये जानते हैं इस वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूट क्या होगा
दिल्ली जयपुर वंदे भारत ट्रेन की सेवा 13 अप्रैल से शुरू होगी. यह ट्रेन अजमेर से चलेगी. रास्ते में जयपुर,अलवर, गुरुग्राम में रुकेगी. इन स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज 2 मिनट का होगा. इस ट्रेन से राजस्थान घूमने आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यह सफर 5 घंटे और 15 मिनट में पूरा कर लेगी. इससे पहले इस रूट की सबसे तेज ट्रेन शताब्दी थी, जो 6 घंटे 15 मिनट में सफर पूरा करती थी. यानी की वंदे भारत से जयपुर से दिल्ली रूट पर चलने वाले यात्रियों का एक घंटा समय बचेगा. ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी.


किराया
इस ट्रेन में अजमेर से जयपुर का चेयरकार का किराया 505 रुपये और एग्जीक्यूटिव सीट का किराया 970 रुपये का है. जयपुर से अलवर का किराया 645 और 1175 रुपये, जयपुर से गुरुग्राम का 860 और 1600 रुपये. जयपुर से दिल्ली 880 और 1650 रुपये. वहीं अजमेर से दिल्ली का चेयरकार का किराया 1085 और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2075 रुपये होगा. ट्रेन अजमेर से 6 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और 11 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. वहीं दिल्ली से यह ट्रेन शाम 18.40 से चलेगी और 23.55 पर अजमेर पहुंच जाएगी. बता दें कि इस वक्त देश में कुल 13 वंदे भारत ट्रेन चल रही है. 

इसे भी पढ़ें- UP Board 10th 12th Result 2023 Date: जाने कब आ रहा है यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.