JEE Main 2022: दिन के 12 घंटे पढ़ने वाली स्नेहा पारीक बनीं जेईई मेन की टॉपर, पढ़िए उनकी सक्सेस स्टोरी
JEE Main 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं. एनटीए के अनुसार, जेईई-मेन 2022 के प्रथम संस्करण में सबसे अधिक शीर्ष स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों में तेलंगाना से चार और आंध्र प्रदेश के तीन छात्र शामिल हैं.
नई दिल्लीः JEE Main 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं. एनटीए के अनुसार, जेईई-मेन 2022 के प्रथम संस्करण में सबसे अधिक शीर्ष स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों में तेलंगाना से चार और आंध्र प्रदेश के तीन छात्र शामिल हैं.
इन छात्र-छात्राओं का रहा दबदबा
तेलंगाना से शीर्ष स्कोर हासिल करने वाले छात्रों में जस्ती यश्वनाथ वी वी एस, रूपेश बियानी, अनिकेत चट्टोपाध्याय और धीरज कुररुकुंदा हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश से शीर्ष स्कोर हासिल करने वालों में कोयायाना सुहास, पी रवि किशोर और पोलीशेट्टी कार्तिकेय हैं.
जेईई-मेन में जिन अन्य छात्रों ने 100 स्कोर प्राप्त किया है, उनमें सार्थक माहेश्वरी (हरियाणा), कुशाग्र श्रीवास्तव (झारखंड), मृणाल गर्ग (पंजाब), स्नेहा पारीक (असम), नव्या (राजस्थान), बोया हरसेन सात्विक (कर्नाटक) और सौमित्र गर्ग (उत्तर प्रदेश) से हैं .
7.69 लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘परीक्षा में 8.7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया जबकि 7.69 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.’ उन्होंने कहा कि एनटीए स्कोर, प्राप्त अंकों के प्रतिशत के समान नहीं है.
अधिकारी ने कहा, ‘एनटीए स्कोर बहु सत्रों के प्रश्न पत्रों में सामान्यीकृत स्कोर होता है और उन सभी के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित होता है जो एक सत्र में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. परीक्षार्थियों के प्रत्येक सत्र के लिए प्राप्त अंकों को 100 से 0 के पैमाने पर परिवर्तित किया जाता है.’
स्नेहा ने जेईई के लिए खुद को किया समर्पित
असम के गुवाहाटी की टॉपर स्नेहा पारीक ने सफलता को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा कि वह सोशल मीडिया से दूर रहीं. वह रोजाना 12-13 घंटे पढ़ाई करती थीं. उन्होंने बोर्ड एग्जाम से ज्यादा जेईई के लिए खुद को समर्पित किया था. स्नेहा ने गुवाहाटी में रहकर ही जेईई की तैयारी की.
कोटा नहीं, गुवाहाटी में रहकर की पढ़ाई
कोटा जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने कोटा जाने वाले छात्रों के अकेलेपन की कहानियां सुनी हैं. मैं वह सब नहीं झेलना चाहती थी. परिवार के नजदीक रहने से मानसिक तौर पर मजबूती मिली और नैतिक समर्थन मिला.
यह भी पढ़िएः Delhi NCR Weather: गर्मी से दिल्ली का बुरा हाल, आज मेहरबान हो सकता है मौसम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.