नई दिल्ली.  जिसका फिल्मप्रेमी दर्शकों को बड़े दिनों से इन्तजार था, वो घड़ी अब आ गई है. जिओ का पोस्ट पेड प्लस प्लान लॉन्च हो गया है. अब इस नए प्लान के अंतर्गत जिओ के सब्सक्राइबर्स को मिलेगा मुफ्त Netflix और Wifi इंटरनेशनल कॉलिंग भी मिलेगी फ्री.


399 से 1499 तक का है प्लान  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी लांचिंग के साथ अब Jio Postpaid plus अपने ग्राहकों को मुफ्त Netflix, Amazon के साथ International कॉलिंग भी देने जा रहा है. इस प्लान के साथ ग्राहकों को कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं. 399 रुपये से शुरू होकर 1499 रुपये तक इस प्लान की कीमत है. इसमें ग्राहकों को कई OTT प्लेटफॉर्म्स मिलेंगे, जैसे Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar.


अनुभव को बेहतर बनाएगा प्लस 


जिओ प्लस प्लान के माध्यम से रिलायंस जियो अपने भारतीय ग्राहकों के अनुभव को और भी बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है और इसी उद्देश्य से कम्पनी ने अपना नया प्लान Jio Post Paid Plus लॉन्च किया है. इसके माध्यम से कम्पनी अपने यूज़र्स को बेहतरीन सर्विस कनेक्टिविटी, इंटरटेनमेंट और एक्सपीरिएंस देने जा रही है जिनके साथ कुछ ख़ास बेनिफिट भी मुफ्त दिए जाएंगे.


इंटरटेनमेंट और फीचर्स बेहतर हुए 


जिओ प्लस प्लान में जहां मनोरंजन को बेहतर बनाया गया है वहीं इसके माध्यम से फीचर्स को भी बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन के साथ जिओ के सभी ग्राहकों को Jio Apps का लाभ भी मिलेगा और इस तरह 650+ Live channels, Video कंटेंट, 5cr गानें और 300+ न्यूज़पेपर भी जिओ के यूज़र्स के लिए उपलब्ध कर दिया गया है. इस प्लान में 500GB तक इंटरनेट डेटा के साथ पूरी फैमिली के लिए 250 रुपये प्रति कनेक्शन के हिसाब से फैमिली प्लान भी दिया जायेगा और साथ होगी देश-विदेश में Wifi कॉलिंग की मुफ्त सेवा भी.


ये भी पढ़ें. शादी करने वालों को दहेज सरकार देगी जापान में


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. 


डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - 


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - 


https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234