Vi recharge plan: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो और वोडाफोन अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए आकर्षक डील पेश करती हैं. दोनों ही कंपनियां मासिक और वार्षिक प्लान उपलब्ध कराती हैं, लेकिन कौन सी कंपनी 365 दिनों की वैधता और ज़्यादा डेटा के साथ सबसे सस्ता प्लान पेश करती है? इस तुलना में, हम दोनों कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले लाभों पर प्रकाश डालेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जियो का 3599 रुपये वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान में जियो यूजर को 365 दिनों की वैधता, कुल 912.5 जीबी डेटा और 2.5 जीबी डेली डेटा मिलता है. यूजर को जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन, 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी लाभ मिलता है.


वोडाफोन का 3599 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन के सालाना प्लान में भी कई फायदे हैं, जहां यूजर 3599 रुपये के प्लान के साथ इसका लाभ उठा सकता है. यूजर को एक साल के लिए मुफ्त डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. जियो की तुलना में यूजर को रोजाना कम डेटा मिलेगा. VI 2 जीबी डेली डेटा और 100 मुफ्त एसएमएस देता है. यूजर को ओटीटी प्लेटफॉर्म का कोई फायदा नहीं मिलता है.


वोडाफोन का दूसरा सालाना प्लान
इस प्लान के लिए यूजर को अतिरिक्त पैसे देने होंगे. यह प्लान 3799 रुपये में आता है जिसमें OTT प्लेटफॉर्म अमेजन का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी, 2GB डेली डेटा और रोजाना 10 एसएमएस फ्री जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- इस देश में कभी हिन्दुओं की थी अच्छी संख्या, लेकिन आज बनकर रह गए अल्पसंख्यक, स्थिति बुरी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.