झारखंड लोक सेवा आयोग में निकाली गई भर्तियां
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के पास बड़ा मौका है. झारखंड लोक सेवा आयोग में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां जारी की गई है. जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे पढ़ें.
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC MO Recruitment 2020) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा अवसर है. JPSC में कई पदों पर वेकेंसी निकाली गई है. ये सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत निकाली गई हैं.
शैक्षणिक योग्यता
JPSC में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से MBBS में डिग्री का होना अनिवार्य है. इसके साथ ही आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से कम से कम एक साल के इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
कुल खाली पदों की संख्या
विभाग ने कुल 380 पदों पर यह वेकेंसी जारी की है. ये वेकेंसी मेडिकल ऑफिसर के लिए निकाली गई हैं.
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-9 के तहत प्रतिमाह 9300-34800 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
तारीख
इन वेकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल, 2020 को ही शुरू हो गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 मई, 2020 है.
डाक विभाग ने निकाली वेकेंसी, करें अप्लाई.
आयु सीमा
इस वेकेंसी में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 23 साल और अधिकतम आयु सीमा 35 साल तय की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
इस वेकेंसी में आपका चयन ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. इस एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए Gen/ OBC/ EWS उम्मीदवारों को 600 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी और एसटी कैंडिडेट को 150 रुपए का भुगतान करना होगा.
इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
https://www.jpsc.gov.in/data/Advertisement_02_2020_Dated_07_04_2020.pdf