Bank Account Update: खाते में मोबाइल नंबर अपडेट करना है बेहद आसान, ये है तरीका
Bank Account Mobile Number Update: कोई भी व्यक्ति आसानी से ATM में जाकर मोबाइन नंबर को अपडेट कर सकता है. याद रहे वो ATM आपके बैंक का होना चाहिए. उदाहरण के तौर पर हम SBI अकाउंट में नंबर बदलकर कैसे अपडेट करते हैं, वो बताते हैं.
Bank Account Mobile Number Update: हर किसी का बैंक अकाउंट होता है. ऐसा भी देखा गया है कि एक शख्स के कई सारे अकाउंट होते हैं. किसी का सैलरी अकाउंट होता है तो किसी सेविंग खाता. जन धन योजना के तहत भी खाते खुले हुए हैं. तो ऐसे में अगर सभी प्रकार की सुविधा का लाभ उठाना है तो आपकी सारी जानकारी सटीक व सही होनी चाहिए. इतना ही नहीं आपका नंबर भी बैंक अकाउंट के साथ जुड़ा होना चाहिए. अगर आपका मोबाइन नंबर बैंक खाते से जुड़ा हुआ नहीं है तो बैंक की तरफ से सारी सुविधा आपको नहीं मिल पाएंगी.
कोई भी व्यक्ति आसानी से ATM में जाकर मोबाइन नंबर को अपडेट कर सकता है. याद रहे वो ATM आपके बैंक का होना चाहिए. उदाहरण के तौर पर हम SBI अकाउंट में नंबर बदलकर कैसे अपडेट करते हैं, वो बताते हैं.
ATM से मोबाइल नंबर को ऐसे अपडेट करें
1. निकटतम SBI के ATM पर जाएं
2. उपलब्ध ऑप्शन में से Register ऑप्शन चुनें
3. अपना ATM पिन डालें
4. स्क्रीन पर दिख रहे मेनू ऑप्शन में से मोबाइल नंबर Registration चुनें
5. स्क्रीन पर मेनू ऑप्शनों में से Change Mobile Number चुनें
6. अपना पिछला मोबाइल नंबर दर्ज करें और वेरीफाई करें
7. इसके बाद, आपको अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करने और वेरीफाई करने के लिए कहा जाएगा
8. नए और पुराने दोनों मोबाइल नंबरों पर अलग-अलग OTP प्राप्त होंगे.
9. OTP डालते ही आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- किसानों पर होगी पैसों की बारिश! पीएम मोदी आज दिखाएंगे 'नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना' को हरी झंडी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.