How to check bank balance through Aadhaar: आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. एयरपोर्ट हो या बैंक, सिम कार्ड खरीदना हो या अन्य सरकारी या गैर सरकारी काम, हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है. यह न सिर्फ एक जरूरी आईडी है, बल्कि आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने पर भी ग्राहकों को कई सेवाएं मिलती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार की मदद से ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़ी कई सेवाएं अपने मोबाइल फोन पर मिल रही हैं. खास बात यह है कि यूजर्स बिना नेट कनेक्शन के भी बैंकिंग सर्विसस का लाभ उठा सकते हैं. आज हम आपको आधार की मदद से अपने बैंक खाते का बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में बताने जा रहे हैं.


आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके
यदि आधार आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है, तो कोई भी *99# सर्विस की सहायता से अपने बैंक खाते का शेष बैलेंस ऑफलाइन चेक कर सकता है. 


सबसे पहले बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से *99# डायल करें.


अब आपके मोबाइल नंबर पर 'वेलकम टू *99#' मैसेज फ्लैश होगा.


OK पर क्लिक करने के बाद फ्लैश मैसेज में मेन्यू खुल जाएगा.


इसमें आपको तीसरे नंबर पर अपना बैलेंस चेक करने का विकल्प मिलेगा.


यहां आपको बैलेंस चेक करने के लिए 3 टाइप करके रिप्लाई करना होगा.


कुछ देर में आपके फोन पर एक फ्लैश मैसेज आएगा जिसमें आपको अपना यूपीआई पिन रिप्लाई करना होगा.


अगले मैसेज में आपका बैंक बैलेंस शो हो जाएगा.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.