नई दिल्ली. शराब के शौकीनों के लिए एक बेहद दिलचस्प और खुश करने वाली खबर है. अब शराब के शौकीनों को, शराब खरीदने या पीने के लिए दुकानों, ठेकों या बार तक जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी. अब केवल 10 मिनट के अंदर ही शराब को घर मंगाया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब शराब के शौकीनों फूड, सामान,ग्रॉसरी और अन्य सामानों की तर्ज पर शराब की भी ऑनलाइन डिलिवरी की जाएगी. यानी अब घर बैठे मोबाइल के जरिए ही शराब मंगाई जा सकती है और वो भी केवल 10 मिनट में. 


यहां शुरू हुई शराब की होम डिलिवरी


दरअसल हैदराबाद से संचालित होने वाले एक स्टार्टअप बूजी ने पश्चिम बंगाल में केवल 10 मिनट के भीतर शराब होम डिलिवरी की सर्विस शुरू की है. इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित ब्रांड बूजी ने एक बयान दावा किया कि वह 10 मिनट के भीतर शराब पहुंचाने की पेशकश करने वाला देश का पहला ऑनलाइन मंच है.


पश्चिम बंगाल में बूजी की सेवाएं शुरू होने के बाद, राज्य में शराब के शौकीन इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके केवल 10 मिनट के भीतर ही मोबाइल के जरिए ऑनलाइन शराब होम डिलिवरी की सेवाएं ले सकते हैं. 


पश्चिम बंगाल ने दी मंजूरी 


10 मिनट में शराब की होम डलिवरी के लिए बूजी को पश्चिम बंगाल राज्य आबकारी विभाग से मंजूरी मिल गई है.  बूजी एक सप्लाई एग्रीगेटर मंच है जो शराब की नजदीकी दुकानों से शराब लेकर उसकी होम डिलिवरी करता है.  शराब की होम डिलिवरी के लिए बूजी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल करता है. कंपनी ने कहा कि, हमारे द्वारा बेहतर तकनीक के इस्तेमाल से शराब आपूर्ति और उपयोग से जुड़ी तमाम आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की गई है. 


यह भी पढ़ें: इलाज कराना हुआ सस्ता, क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर नहीं बेच सकेंगे महंगी दवाएं


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.