BSEB 10th 2024 result Live: बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी, ये रहे टॉपर, मिलेंगे 1 लाख रुपये और लैपटॉप

Bihar Board BSEB 10th Result Live: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी हो गया है. परीक्षा में 82.91 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. 10वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in , results.biharboardonline.com , bsebmatric.org , secondary.biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं. इस साल बिहार बोर्ड में 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

नई दिल्लीः Bihar Board BSEB 10th Result Live: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी हो गया है. परीक्षा में 82.91 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. 10वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in , results.biharboardonline.com , bsebmatric.org , secondary.biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं. इस साल बिहार बोर्ड में 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.


बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक हुई थी. 10वीं में पास होने के लिए परीक्षार्थियों को कम से कम 30 प्रतिशत नंबर लाने अनिवार्य हैं. इससे पहले 2023 में बिहार बोर्ड में 81.04 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए थे. साल 2022 की तुलना में पिछले साल पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 1.16 प्रतिशत ज्यादा है.

नवीनतम अद्यतन

  • Bihar Board BSEB 10th Result 2024, results.biharboardonline.com: बिहार बोर्ड के टॉपर 

    1. शिवांकर कुमार, पूर्णिया (489 नंबर)
    2. आदर्श कुमार, समस्तीपुर (488 नंबर)
    3. आदित्य कुमार, जमुई (486 नंबर)
    4. सुमार कुमार पूर्वे, मधुबनी (486 नंबर)
    5. पलक कुमारी, हस्सेपुर एकमा (486 नंबर)
    6. सजिया परवीन, वैशाली (486 नंबर)

  • Bihar Board BSEB 10th Result 2024, results.biharboardonline.com: बिहार बोर्ड के टॉपर को 1 लाख रुपये, मेडल और लैपटॉप दिया जाएगा. वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाले विद्यार्थी को 75 हजार रुपये, मेडल और लैपटॉप मिलेगा. इसी तरह तीसरे स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट को बिहार बोर्ड 50 हजार रुपये, मेडल और लैपटॉप देगा.

  • Bihar Board BSEB 10th Result 2024, results.biharboardonline.com: बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर

    पूर्णिया जिले के शिवांकर ने 10वीं में टॉप किया है. वहीं समस्तीपुर के आदर्श दूसरे नंबर पर रहे. शीर्ष 10 में कुल 51 स्टूडेंट्स हैं.

  • Bihar Board BSEB 10th Result 2024, results.biharboardonline.com: बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

    परीक्षा में 13.79 लाख विद्यार्थी पास हुए हैं जिनमें से 6.99 लाख लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं जबकि 6 लाख लड़के सफल हुए हैं.

  • Bihar Board BSEB 10th Result 2024, results.biharboardonline.com: बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी

    इस साल 82.91 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं लगभग 4.5 लाख बच्चे फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं.

  • Bihar Board BSEB 10th Result 2024, results.biharboardonline.com: बिहार बोर्ड के 10वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in , results.biharboardonline.com , bsebmatric.org , secondary.biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं. 

  • Bihar Board BSEB 10th Result 2024, results.biharboardonline.com: बिहार बोर्ड मैट्रिक में फर्स्ट डिविजन पास होने वाले छात्रों को 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देता है. वहीं टॉपरों को 1-1 लाख रुपये का इनाम देता है.

  • Bihar Board BSEB 10th Result 2024, results.biharboardonline.com: बिहार बोर्ड अब जल्दी रिजल्ट देने लगा है. बोर्ड की कार्यप्रणाली, छवि सुधारने के लिए कई कदम उठाए गए. तकनीक और कार्यशैली के दम पर बिहार बोर्ड जल्दी परीक्षा परिणाम जारी करने लगा है. 

  • Bihar Board BSEB 10th Result 2024, results.biharboardonline.com: बिहार बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम कुछ देर में जारी होगा. इसके लिए बोर्ड अधिकारी दफ्तर पहुंचने लगे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस की भी तैयारी चल रही है.

  • Bihar Board BSEB 10th Result 2024, results.biharboardonline.com: बिहार बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 1.30 बजे जारी होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link