UP Board 10th 12th Result Live Updates: आ गया यूपी बोर्ड 12वीं का नतीजा, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

UP Board UPMSP 10th 12th Result 2022 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा का नतीजा upresults.nic.in पर घोषित कर दिया गया है. आप अपना रिजल्ट कैसे और कहां चेक करें, इससे जुड़ी जानकारी हम आपको बता रहे हैं. हर एक जानकारी सबसे पहले हासिल करने के लिए इस लाइव अपडेट को देखिए..

नवीनतम अद्यतन

  • बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.21 है और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.15 प्रतिशत है.

  • इंटर में भी लड़कियों ने मारी बाजी

    2237578 परीक्षार्थियों में से 1207451 बालक तथा 1030127 बालिकाएं शामिल हुए. इनमें 1909249 परीक्षार्थियों में 980543 बालक और 928706 बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं.

  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 10वीं और 12वीं दोनों में ही लड़कियों ने बाजी मारी है. इंटरमीडिएट में कुल 85.33 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

  • 12वीं में टॉप 5 की सूची में 11 टॉपर्स

    फतेहपुर की दिव्यांशी ने 500 में से 477 अंक हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया है
    प्रयागराज की अंशिका यादव ने 500 में से 475 अंक हासिल करके दूसरा स्थान प्राप्त किया है
    बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह ने 500 में से 475 अंक हासिल करके दूसरा स्थान प्राप्त किया है
    फतेहपुर के बालकृष्ण ने 500 में से 471 अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है
    कानपुर नगर के प्रखर पाठक ने 500 में से 470 अंक हासिल करके चौथा स्थान प्राप्त किया है
    प्रयागराज की जिया मिश्रा ने 500 में से 470 अंक हासिल करके चौथा स्थान प्राप्त किया है
    प्रयागराज की आंचल यादव ने 500 में से 470 अंक हासिल करके चौथा स्थान प्राप्त किया है
    बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा ने 500 में से 470 अंक हासिल करके चौथा स्थान प्राप्त किया है
    मुरादाबाद के जतिन राय ने 500 में से 469 अंक हासिल करके पांचवां स्थान प्राप्त किया है
    लखनऊ की स्वाति गोस्वामी ने 500 में से 469 अंक हासिल करके पांचवां स्थान प्राप्त किया है
    सुल्तानपुर की श्रेया सोनी ने 500 में से 469 अंक हासिल करके पांचवां स्थान प्राप्त किया है

  • कक्षा 12वीं में लखनऊ की स्वाति गोस्वामी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है.

  • प्रयागराज की आंचल यादव ने भी चौथा स्थान पर प्राप्त किया है.

  • कानपुर नगर के प्रखर पाठक ने चौथा स्थान हासिल किया है.

  • फतेहपुर के बालकृष्ण भी तीसरे स्थान पर हैं.

  • वहीं योगेश प्रताप सिंह ने 95 फीसदी अंक हासिल करके अपना दूसरे स्थान पक्का किया है. प्रयागराज की जिया मिश्रा तीसरे स्थान पर हैं.

  • UP Board 12th Result 2022 जारी हो गया है. फतेहपुर की दिव्यांशी ने कक्षा 12वीं में टॉप किया है. दिव्यांशी को 95.40 फीसदी अंक मिले हैं. उन्होंने 500 में से 477 अंक प्राप्त किए हैं.

  • 10वीं की परीक्षा में 27 छात्र-छात्राओं ने टॉप 10 में जगह बनाई

    कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने प्रथम स्थान हासिल किया
    संस्कृति ठाकुर और किरन कुशवाहा दूसरे स्थान पर रहीं
    अनिकेत शर्मा तीसरे स्थान पर रहे
    पलक अवस्थी और आस्था सिंह चौथे स्थान पर रहीं
    एकता वर्मा, अथर्व श्रीवास्तव, नैंसी वर्मा और प्रांशी द्विवेदी 5वे स्थान पर रहें
    शीतल वर्मा ने 6ठा स्थान हासिल किया
    इषिता वर्मा, कशिश यादव और हर्षिता शर्मा 7वें स्थान पर रहीं
    अजय प्रताप सिंह, राज यादव, ओमशी सिंह, अंजलि चौहान और आशुतोष कुमार 8वें स्थान पर रहे
    शिवा, अनुप्रिया जैन और रोशनी निषाद 9वें स्थान पर रहीं
    अभय पटेल, हर्षिता सिंह, आस्था तिवारी, निष्ठा यादव ओर अंशू यादव 10 वें स्थान पर रहीं

  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. आप अपना नतीजा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

  • ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

    सबसे पहले आप यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

    upmsp.edu.in
    upresults.nic.in

    इसके बाद होमपेज पर UP Board 10th 12th Result 2022 के दो अलग-अलग लिंक जेनेरेट किए गए हैं, 12वीं के नतीजे चेक करने के लिए आपको लिंक पर क्लिक करना होगा. आप इसके बाद अपनारोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करेंगे और फिर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा. आपके पास डाउनलोड और प्रिंट का विकल्प आ जाएगा.

  • सवाल ये है कि इस इंटर में बार टॉपर कौन बनेगा और टॉपर डिसाइड कैसे किया जाता है?

  • 24,11,035 परीक्षार्थी इंटरमीडियट यानी कक्षा 12वीं के थे, वहीं 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के थे. हालांकि इनमें से लगभग 48 लाख छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए.

  • माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी ने बताया कि बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत 6.44 प्रतिशत अधिक है.

  • यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजों में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 फीसदी और बालिकाओं का प्रतिशत 91.69, प्रतिशत है.

  • प्रिंस पटेल ने किया टॉप

    कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉपर बने हैं.

  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी ने 10वीं का नतीजा घोषित किया. हाई स्कूल का परसेंट 88.25 फीसदी है.

  • यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने परिणाम जारी कर दिया है.

  • यूपी बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. आप भी अपना नतीजा upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकते हैं

  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे आप यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकेंगे.

  • इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर काफी सख्ती बरती गई थी. इसके बाद भी 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक हो गया था.

  • यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट दोपहर दो और 12वीं के रिजल्ट शाम चार बजे जारी किए जाएंगे. 

  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम कब आएंगे. इसका आधिकारिक ऐलान अबतक नहीं किया गया है, हालांकि ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सप्ताह रिजल्ट आने की पूरी उम्मीद है.

  • यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे आने के बाद बोर्ड द्वारा उन छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री / कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित कराया जाता है, जो परीक्षा पास नहीं करते. इसकी तारीख, समय और प्रक्रिया से जुड़ी सारी जानकारी रिजल्ट आने के बाद सामने आएगी.

  • छात्रों के लिए कंपार्टमेंट/ स्क्रूटनी/ रीचेकिंग की सुविधा

    अगर छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, तो उनके पास दूसरा विकल्प भी होगा. यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बोर्ड कंपार्टमेंट/ स्क्रूटनी/ रीचेकिंग का पेपर आयोजित करता है. छात्र रिजल्ट जारी होने के 10 से 15 दिनों के भीतर यहां आवेदन कर सकते हैं.

  • यूपी बोर्ड हाई स्कूल
    परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था
    कुल 24,25,007 छात्रों ने परीक्षा दिया था

    यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट
    परीक्षा में कुल 24 लाख 11 हजार 35 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था
    कुल छात्र 22 लाख 50 हजार 742 शामिल हुए थे

  • UP Board ka Result kab Aayega?

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10वीं 12वीं के परिणाम जारी करने के लिए मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही परिणाम घोषित कर दिया जाए.

  • सूत्रों का कहना है कि बोर्ड ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है. इसी बैठक में रिजल्ट से जुड़े सारे फैसले लिए जा सकते हैं. इससे जुड़ी सारी जानकारी हासिल करने के लिए इस लाइव ब्लॉग पर नजर बनाए रखें.

  • परीक्षा परिणाम चेक करने का पूरा प्रोसेस

    आपके मन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि रिजल्ट जारी होने के बाद आप अपना परिणाम कैसे चेक कर सकेंगे? तो इस सवाल का जवाब हम आपको बता देते हैं.

    सबसे पहले आप यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
    upmsp.edu.in
    upresults.nic.in
    इसके बाद होमपेज पर UP Board 10th 12th Result 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा. आप इसके बाद अपनारोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करेंगे और फिर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा. आपके पास डाउनलोड और प्रिंट का विकल्प आ जाएगा.

  • कैसे चेक कर सकते हैं अपना नतीजा?

    बता दे, रिजल्ट जारी होने के बाद आप अपना परिणाम दो वेबसाइट पर लॉग इन करके चेक कर सकते हैं.
    upresults.nic.in
    upmsp.edu.in

  • 10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

  • ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड गुरुवार यानी 16 जून को ही 10वीं (हाई स्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) का नतीजा जारी कर सकता है.

  • ताजा जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) आज शाम तक 10वीं और 12वीं के नतीजों की तारीख और समय का ऐलान कर सकता है.

  • उत्तर प्रदेश में इस वर्ष कक्षा 10वी और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 47,75,749 छात्रों ने परीक्षा दिया. राज्य की बोर्ड परीक्षा 2022 में की यह सबसे बड़ी संख्या है.

  • यूपी बोर्ड ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी, इसी दौरान कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी आयोजित की गई थी. दोनों कक्षा के नतीजे जानने के लिए आप इस लाइव पेज पर बने रहिए.

  • छात्र अपने-अपने नतीजे क्रेडिंशियल (अनुक्रमांक) से लॉग इन करके देख सकते हैं. छात्रों के एडमिट कार्ड पर स्कूल कोड और रोल नंबर होगा, जिसके जरिए आप भी अपना नतीजा देख पाएंगे.

  • उत्तर प्रदेश बोर्ड 2022 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों की तारीख से जुड़ी बड़ी जानकारी आज शाम तक सामने आ सकती है. जानकारी के अनुसार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर देखा जा सकेगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link