LPG cylinder new price: हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां एलपीजी गैस की कीमत में बदलाव करती नजर आती है. इस बार भी जब नवंबर की पहली तारीख आई तो ईंधन की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. केंद्र सरकार की ओर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है, हालांकि यह कटौती 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर पर की गई है जिसके तहत (मंगलवार), 1 नवंबर 2022 से यह सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की राह देख रहे लोगों के लिये कोई राहत नहीं है. इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 6 जुलाई की अपनी आखिरी कीमत पर अभी भी स्थिर बना हुआ है.


दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में क्या हैं कमर्शियल सिलेंडर का नया दाम


दिल्ली में 19 किलो के इंडेन एलपीजी सिलेंडर की पुरानी कीमच 1859.5 रुपये थी जो कि अब 1744 रुपये हो गई है. मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1696 रुपये हो गई है जो कि पहले 1844 रुपये थी. चेन्नई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के लिए पहले 2009.50 रुपये देने पड़ते थे लेकिन अब इसकी कीमत की 1893 रुपये हो गई है. कोलकाता में पहले 1995.50 रुपये कॉमर्शियल सिलेंडर के लिये चुकाने पड़ते थे लेकिन अब इसकी कीमत 1846 रुपये हो गई है.


घरेलू सिलेंडर के लिये क्या है रेट?


घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है जिसके चलते दिल्ली में इसका भाव 1053 रुपये है. जबकि कोलकाता में 1079 रुपये, चेन्नई में 1068.5 और मुंबई में 1052 रुपये है.


क्यों हर महीने बदलता है दाम


गौरतलब है कि भारत में देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को कॉमर्शियल और घरेलू सिलेंडर की गैस कीमतों के दाम तय करती है. गैस कंपनियों ने पिछले महीने भी राहत देते हुए 1 अक्टूबर को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25.5 रुपये की कटौती की थी.


इसे भी पढ़ें- Video: 'बेबी एबी' ने इंटरनेट पर मचाया कहर, सिर्फ 26 गेंदों में ठोके 130 रन, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.