नई दिल्ली: उत्तर भारत (North India) के राज्यों में इस समय भीषण सर्दी पड़ रही है. उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. बीते कुछ दिनों से कई इलाकों में प्रचंड शीतलहर भी हो रही है. मौसम विभाग (Meteorological Department)  ने इस मौसम से सभी सचेत किया है. खासतौर पर शराबियों को आगाह किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नये साल के जश्न से पहले शराब पीना हानिकारक


गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सर्द रातों के बीच लोगों को अलर्ट जारी किया है.  मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर भारत में अभी और भी ज्यादा ठंड पड़ने वाली है साथ ही ठंड के दौरान घर के अंदर या नए साल के जश्न में शराब पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं रहेगा.  शराब पीने से लोगों को सर्दी की बीमारियां होने की भी आशंका है.


फिर झेलना पड़ सकता है शीत लहर का प्रकोप


मौसम विभाग के विशेषज्ञ ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 28 दिसंबर से भीषण शीत लहर चलने वाली है और ऐसे में फ्लू, जुकाम और खांसी जैसी विभिन्न बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है.


 


क्लिक  करें-West Bengal Election: बगावत से जूझ रहीं CM ममता पर शुभेंदु का करारा वार, कही ये बात


चिकित्सकों का कहना है इस सर्दी में शीत लहर के दौरान शराब के सेवन न करें तो ज्यादा अच्छा है. यह शराबी व्यक्ति शरीर के तापमान को कम कर देता है जो कि ठंड में आपके लिए बेहद हानिकारक है.


आपको बता दें कि ठंड के मुकाबला करने के लिए लोग घर के अंदर ही रहें और विटामिन सी से भरपूर फल खाएं और अपनी त्वचा का नियमित ख्याल रखें. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय से आने वाली हवाओं के चलने से ठंडी और शुष्क और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलने के बाद उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. 


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234