इलेक्ट्रिकल सामानों के विक्रेताओं के लिए बड़ा मौका, PLI योजना के लिए शुरू हो रहे आवेदन
एसी और एलईडी लाइट के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना में परियोजना को लेकर जमीन और इमारत में निवेश शामिल नहीं होगा.
नई दिल्ली: एसी और एलईडी लाइट के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना में परियोजना को लेकर जमीन और इमारत में निवेश शामिल नहीं होगा. इस आधार पर कार्यक्रम का लाभ लेने के लिये कंपनी की पात्रता पर विचार नहीं किया जाएगा.
केवल एयर कंडीशन और एलईडी लाइट विक्रेताओं को मिलेगा लाभ
यह उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक सामान (केवल एयर कंडीशन और एलईडी लाइट) के लिये पीएलआई योजना को लेकर जारी दिशानिर्देश का हिस्सा है.
योजना का लाभ उठाने के लिए केवल पात्र आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं. दिशानिर्देश पात्रता निर्धारित करने के लिए निवेश मानदंड निर्धारित करता है.
इसमें कहा गया है कि योजना के तहत लाभ के लिये पात्रता उत्पादों की बिक्री में शुद्ध वृद्धि सीमा पर निर्भर करेगा और इसके लिये आधार वर्ष 2019-20 रखा गया है.
यह भी पढ़िए: EPFO: घर बैठे जानिए अपने PF खाते का बैलेंस, इस तरह करें अपना UAN नंबर एक्टिवेट
जानिए किन चीजों की निवेश योजना में नहीं होगी गिनती
नए दिशानिर्देश के अनुसार, 'परियोजना या इकाई के लिए आवश्यक भूमि और भवन (कारखाना भवन या निर्माण सहित) में निवेश योजना के दायरे में नहीं आएगा और इसलिए योजना के तहत पात्रता निर्धारित करने के लिए उस पर विचार नहीं किया जाएगा.'
इसके अलावा उपभोग योग्य सामग्रियों और विनिर्माण के लिए प्रयुक्त कच्चे माल पर व्यय को निवेश के रूप में नहीं माना जाएगा.
दिशानिर्देशों में कहा गया है, 'संबंधित उत्पादों के निर्माण के लिए किसी भी पुराने / प्रयुक्त नवीनीकृत संयंत्र, मशीनरी या उपकरण का उपयोग नहीं किया जाएगा.' इसी तरह प्रतिबद्ध निवेश का 15 प्रतिशत तक ही अनुसंधान व विकास पर खर्च किया जा सकेगा.
आवेदन के लिए 15 जून से 15 सितंबर 2021 तक आवेदन किए जा सकेंगे.
सरकार की यह योजना 2021-22 से 2028-29 के बीच लागू की जाएगी. इसके लिए 6,238 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
यह भी पढ़िए: DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय में 15 जुलाई से शुरू हो सकती है एडमिशन प्रक्रिया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.