Monsoon in Delhi: तेज हवाएं, काली घटाएं और झमाझम बारिश की तारीख हुई तय! दिल्ली में इस दिन पहुंचेगा मानसून
Weather Update Today: भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली वालों को शुक्रवार की बारिश ने हल्की राहत दी. गर्मी के साथ-साथ जल संकट से भी जूझ रहे दिल्ली वालों को अब मानसून की ही उम्मीद है. ऐसे में राजधानी में मानसून कब तक आने की संभावना है, जानिएः
नई दिल्लीः Weather Update Today: चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्ली वालों को शुक्रवार को बारिश के बाद हल्की राहत मिली. वहीं शनिवार और रविवार को भी दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. दोनों दिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है.
शुक्रवार को कितना रहा तापमान
बारिश के बाद शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है. दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 70 प्रतिशत से 71 प्रतिशत के बीच रही.
आईएमडी ने जताई थी राहत की उम्मीद
इससे पहले आईएमडी ने बताया था कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के प्रभाव के कारण दिल्ली में लू की स्थिति समाप्त हो गई है. इससे भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रहे दिल्ली वालों को राहत मिली है.
दिल्ली में कब आएगा मानसून?
मौसमी गतिविधियों पर नजर रखने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दिल्ली में 25 जून के आसपास हवा के पैटर्न में बदलाव के आसार हैं. इससे तापमान में कमी आएगी. दिल्ली में 25 और 26 जून को प्री मानसून बारिश हो सकती है. वहीं 27 से 30 जून के बीच मानसूनी हवाएं, काली घटाएं और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
लेकिन मौसम विभाग की मानें तो 24 और 25 जून को दिल्ली में फिर से हीटवेव चलेगी. दोनों ही दिन अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. हालांकि 26 जून से तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
बता दें कि दिल्ली में मानसून आने की सामान्य तारीख 30 जून है. हालांकि कई बार दिल्ली में मानसून पहले भी आया है तो कई बार मानसूनी बारिश के लिए दिल्ली वालों को लंबा इंतजार करना पड़ा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.