नई दिल्लीः Mothers Day Wishes & Quotes 2024: हम सभी के जीवन में मां की भूमिका क्या है इस बात से हम सभी वाकिफ हैं. मां अपने बच्चे के लिए दुनिया की पहली गुरु, पहली दोस्त और पहली साथी होती है. उनके आगे बच्चा जो मन करता है अपनी बातें खुलकर बोलता है. इसके आधार पर मां कभी भी अपने बच्चे को जज नहीं करती है और न ही कभी उसकी बातों को बुरा मानती है. दुनिया में सबसे ऊंचा स्थान मां का रखा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया के सारे गम खुद पर उठाती है मां
वे अपने सभी बच्चों को दिल में बराबर स्थान देती हैं. किसी भी मां की पहली कोशिश यही होती है कि उसे दुनिया के सारे गम मिल जाए लेकिन उसकी संतान को कुछ नहीं होना चाहिए. मां की इसी समर्पण को देखते हुए साल में मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन आप अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ मैसेज और कोट्स के जरिए उन्हें मदर्स डे की बधाई दे सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ स्पेशल मदर्स डे कोट्स के बारे में. 


1. जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है ‎मां‬
जिंदगी की पहली दोस्त होती है‬ मां
जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎
जिंदगी देने वाली भी होती है मां.
हैप्पी मदर्स डे 2024


2. दुआ देने वाले कई लोग होते हैं
लेकिन दिल से दुआ देने वाली सिर्फ मां होती है.
हैप्पी मदर्स डे 2024


3. मिलने को तो हजारों लोग मिल जाएंगे
लेकिन मां जैसा अनमोल रत्न दोबारा नहीं मिलता
इसे हमेशा संभाल कर रखना, क्योंकि मां बोलने का दोबारा अवसर कभी नहीं मिलता.
हैप्पी मदर्स डे 2024


4. हालातों से लड़ना सिखाती है मां
हर मुश्किल को अपनी बातों से आसान बनाती है
जिंदगी जीने का सही सार बताती है मां.
Happy Mother's Day 2024


5. मां की गोद ही है वो जन्नत
जहां मिलता है हर गम का मरहम.
हैप्पी मदर्स डे 2024


6. मेरी भूख का तुझे ख्याल है
खाना खा लिया बस यही सवाल है
मां तेरा प्यार दुनिया में सबसे बेमिसाल है. 
Happy Mother's Day 2024


7. मांग लूं यह मन्नत कि
फिर यही जहां मिले
फिर वही गोद और वही मां मिले.
Happy Mother's Day 2024


8. हर इंसान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है.
जिनके सामने मौत भी सिर झुका दे,
वह और कोई नहीं मां होती है.
Happy Mother’s Day 2024


9. जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है ‎मां‬
जिंदगी की पहली दोस्त होती है‬ मां
जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎
जिंदगी देने वाली भी होती है मां.
Happy Mother’s Day 2024


10. किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है
हमने भी मुस्कुराते हुए कह दिया
जिसके घर में मां है, वह जगह ही स्वर्ग है.
Mother’s Day 2024 की शुभकामनाएं.


ये भी पढ़ेंः Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी, जानें आज क्या है एक लीटर तेल की कीमत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.