नई दिल्लीः Happy Mothers Day Wishes, Mothers Day Quotes, Shayari, Message: मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे हफ्ते के रविवार को मनाया जाता है. बताया जाता है कि इसे साल 1908 से मनाया जा रहा है. एना जार्विस नाम अमेरिकी महिला ने इसकी शुरुआत की थी. इसे पूरी दुनिया में लोग अपनी मां को याद करने के लिए मनाते हैं. साथ ही उन्हें मदर्स डे की बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी अपनी मां को इन स्पेशल मैसेज के जरिए स्पेशल फील करा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. किसी ने रोजा रखा, किसी ने उपवास रखा
पर याद रखना, कुबूल उसी का होगा
जिसने अपनी मां का ख्याल रखा...


मदर्स डे की बधाई (Happy Mother's Day)


2. उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता


मदर्स डे की बधाई (Happy Mother’s Day)


3. मुझे पूरी कायनात का प्यार चाहिए,
मां मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए


हैप्‍पी मदर्स डे (Happy Mother’s Day)
 
4. जब-जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,
कलम अदब से बोल उठी, हो गये चारों धाम


हैप्‍पी मदर्स डे (Happy Mother’s Day)


5. मां से रिश्ता ऐसा होता है खास
वह दूर हो तो भी होती है पास,
उसे है हमारे हर दुख की खबर
उसी के साए में गुजरे सारी उम्र


हैप्पी मदर्स डे (Happy Mother’s Day)


6. हजारों फूल चाहिए एक माला के लिए
हजारों बूंद चाहिए समुद्र के लिए
पर मां अकेली काफी है
बच्चों के जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए


हैप्पी मदर्स डे (Happy Mother’s Day)


7. मांग लूं यह मन्नत कि फिर यही 'जहां' मिले
फिर वही गोद फिर वही मां मिले


हैप्पी मदर्स डे (Happy Mother’s Day)


8. कौन है वह जो यहां नहीं मिलता
सब कुछ मिल जाता है लेकिन मां नहीं मिलती
मां के जैसा है कोई कहां
मां सब कुछ है यहां


हैप्पी मदर्स डे (Happy Mother’s Day)


9. मां के कदमों में है जन्नत
मां के पास है सुकून
मां है पास तो सब कुछ है
मां नहीं तो कुछ नहीं


हैप्पी मदर्स डे (Happy Mother’s Day)


यह भी पढ़िएः अब फोन ढूंढना नहीं होगा मुश्किल, सरकार का ये पोर्टल ट्रैक करेगा आपका खोया हुआ मोबाइल


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.