Mumbai first underground line metro:  मुंबई की पहली भूमिगत (अंडरग्राउंड) मेट्रो लाइन- 'एक्वा लाइन' (Mumbai’s first underground metro line, Aqua Line) 24 जुलाई से शुरू होगी. 33.5 किलोमीटर लंबी यह लाइन आरे कॉलोनी से कफ परेड तक चलेगी और इसमें 27 स्टॉप होंगे, जिससे यात्रा आसान हो जाएगी. इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MMRC) द्वारा ₹37,000 करोड़ खर्च किया जा रहा है. पूरी परियोजना (जिसमें सुरंग का दूसरा चरण भी शामिल है) के पूरा होने में कुछ और महीने लगने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्वा लाइन (Aqua Line) में 27 स्टेशन शामिल हैं, जिनमें से 26 भूमिगत हैं. कवर किए जाने वाले स्टेशन हैं: कफ परेड, विधान भवन, Churchgate, हुतात्मा चौक, CST मेट्रो, कालबादेवी, गिरगांव, ग्रांट रोड, मुंबई सेंट्रल मेट्रो, महालक्ष्मी, Science Museum, आचार्य अत्रे चौक, वर्ली, सिद्धिविनायक, दादर, सीतालदेवी, धारावी, बीकेसी, विद्यानगरी, Santacruz, डोमेस्टिक एयरपोर्ट, सहार रोड, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मरोल नाका, MIDC, SEEPZ ​​और आरे डिपो.


एक्वा लाइन पर ट्रेनों का समय क्या है?
लाइन पर सर्विस सुबह 6:30 बजे शुरू होगी और रात 11:00 बजे तक जारी रहेगी. यात्रियों के लिए हर कुछ मिनट में मेट्रो आएगी और मेट्रो ट्रेनें 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. इसके कारण, लाइन पर 35 किलोमीटर की यात्रा में 50 मिनट लगेंगे, जबकि सड़क मार्ग से आमतौर पर दो घंटे से ज्यादा समय लगता है.


एक्वा लाइन का संचालन और रखरखाव 10 साल की अवधि के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को दिया गया है. DMRC लाइन के दैनिक संचालन के लिए जिम्मेदार होगी, जिसमें 'ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर, डिपो कंट्रोल सेंटर, स्टेशन, ट्रेनों का संचालन, ट्रेनों का रखरखाव और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मेट्रो सिस्टम के सभी बुनियादी ढांचे का प्रबंधन शामिल है.'


ये भी पढ़ें- यूपी की राजनीति: योगी, केशव मौर्य और अनबन...! अखिलेश यादव ने भी मौके पर मारा चौका, कही ये बात


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.