Happy Subhash Chandra Bose Jayanti: सुभाष चंद्र बोस की जयंती को "पराक्रम दिवस" के रूप में भी मनाया जाता है. राष्‍ट्रीय आंदोलन के पराक्रमी नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 23 जनवरी 2024 को 127वीं जयंती है. इस खास दिन को पराक्रम दिवस (Parakram Diwas) के रूप में मनाया जाता है. देश की आजादी की लड़ाई को दिशा देने वाले नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जन्म साल 1897 को ओडिशा के कटक शहर में हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेता जी के बारे में कुछ खास
नेताजी ने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और युवाओं में आजादी के लिए लड़ने का जज्बा पैदा किया.  नेताजी ने आजादी के लिए जय हिन्द, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, चलो दिल्ली जैसे नारे दिए. आजादी के लिए उनके द्वारा किये गए संघर्ष को नमन करने के लिए उनकी जयंती को प्रतिवर्ष मनाया जाता जाता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ संदेश दे रहे हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों और संबंधियों को भेज सकते हैं. 


देशभक्तों के खून में प्रेरणा बनकर आग लगाई है,
आजादी के खातिर ही नेताजी ने अपनी जान गवाई है.
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti


अंग्रेजों की औकात दिखाने को ठानी थी,
इसलिए तो आजाद हिंद फौज बना डाली थी.
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti


"कोई भी राष्ट्र तब तक विकसित नहीं हो सकता 
जब तक उसकी महिलाएं विकसित न हों।" 
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti


नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर, उनके साहस और समर्पण को नमन करते हुए,
हम देशवासियों को एक-दूसरे के साथ मिलकर आगे बढ़ने का संकल्प करते हैं।"
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti


गलतियों को अगर आप चुपचाप देखकर अनदेखा कर रहे हैं तो इससे बड़ा अपराध कोई नहीं. सुभाष चंद्र बोस भी लोगों को यह प्रेरणा देते थे कि याद रखो अगर तुम अन्‍याय सह रहे हो, अपराध देख रहे हो या गलत के साथ समझौता कर रहे हो तो यह सबसे बड़ा अपराध है.
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.