एक मार्च से इन बैंकों में बदल रहे नियम, ग्राहकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
एक मार्च से कई बैंकों के IFSC कोड में बदलाव हो रहा है. अगर ग्राहक जल्द से जल्द नया IFSC कोड नहीं लेते हैं, तो उन्हें पैसों के लेन-देन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
नई दिल्ली: भारत सरकार ने साल 2019 में कुछ सरकारी बैंकों को दूसरे सरकारी बैंकों में विलय करने का निर्णय किया था.
इस निर्णय के तहत ही देना बैंक और विजया बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय कर दिया गया था.
बैंकों के विलय होने के पश्चात अब इन बैंकों के नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है.
इन बैंकों में होंगे बदलाव
एक मार्च के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के नियमों में कुछ बदलाव होने जा रहे हैं.
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी साझा की है कि ऑरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) की पुरानी चेक बुक और IFSC/MICR कोड 31 मार्च, 2020 के बाद से काम करना बंद कर देंगे.
वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के तहत आने वाली देना बैंक और विजय बैंक के खातों का IFSC कोड भी 1 मार्च, 2020 से बदल जाएगा.
ग्राहकों को मिले हुए पुराने IFSC कोड 1 मार्च, 2020 से काम करना बंद कर देंगे.
यह भी पढ़िए: Twitter Super Follow: अब ट्विटर यूजर्स कंटेट से कमा सकेंगे पैसा
कैसे मिलेगा नया IFSC कोड
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को बताया है कि उनके लिए नया IFSC कोड लेना बहुत आसान है.
ग्राहक नया IFSC कोड लेने के लिए बैंक की वेबसाइट अथवा ग्राहक SMS सुविधा का उपयोग कर सकते हैं.
बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर 18002581700 भी जारी किया है, जिसके माध्यम से ग्राहक नया IFSC कोड ले सकते हैं.
नया IFSC कोड लेने के लिए ग्राहक कस्टमर केयर मोबाइल नंबर 8422009988 का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
लेन-देन में आ सकती है परेशानी
एक मार्च को बैंक ऑफ बड़ौदा में नियम बदल जाने के बाद ग्राहक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे.
IFSC कोड बदल जाने से ग्राहकों को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
ग्राहक बैंक जाकर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: Petrol Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर आया उछाल, जानिए क्या है नया भाव
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.