नई दिल्ली: नयी आयकर व्यवस्था से रिटर्न भरने और कर का बोझ कम होने के मामले में करदाताओं को कुछ राहत जरूर मिल सकती है लेकिन इसका प्रतिकूल असर उनकी बचत पर होगा. स्वेदशी जागरण मंच (एसजेएम) ने शुक्रवार को यह दावा किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसजेएम ने नई कर व्यवस्था में बदलाव का किया अनुरोध


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध इस संस्था ने केंद्र से अनुरोध किया कि नयी कर व्यवस्था में कुछ इस तरह का बदलाव किया जाए, जिससे मध्य वर्ग बचत करने को प्रेरित हो. एसजेएम के सह-समन्वयक अश्विनी महाजन ने एक बयान में कहा, ‘‘आशा के अनुरूप नयी कर व्यवस्था में मध्य वर्ग और अति सम्पन्न वर्ग पर आयकर का बोझ कम किया गया है. हमारा मानना है कि इससे रिटर्न भरने और कर का बोझ कम होने जैसी राहत तो करदाताओं को मिल सकती है, लेकिन आयकर भरने वाले लोगों की बचत पर इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है.’’ 



'सरकार के स्तर पर पर्याप्त प्रयास नहीं किए गए'- एसजेएम


मंच ने आम बजट को वृद्धि को बढ़ावा देने वाला बताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि इसमें भारत में विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार के स्तर पर पर्याप्त प्रयास नहीं किए गए हैं. 


यह भी पढ़िए: Indian Railway: रेलवे एक मिनट में कितने ट्रेन टिकट जारी करता है, क्या ये दिलचस्प बात जानते हैं आप?



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.