नई दिल्ली. अब भारतीय रेलवे की ट्रेनों के AC कोच में सफर करने वालों को अपना कंबल अपने साथ लाना पड़ेगा. कारण पूछने की आवश्यकता किसी को नहीं है. सब जानते हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण फ़ैल रहा है और इस स्थिति में हर वह वस्तु एवं सुविधा जिससे संक्रमण की संभावना बढ़ती हो, रोकनी होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


कोरोना के प्रति रेलवे हुआ गंभीर


इससे पहले कि भारतीय परविहवन विभाग के अन्य अंग इस दिशा में सावधानी के कोई कदम उठाते, भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कमर कस ली है. अब कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम की दिशा में लिए गए सबसे पहले फैसले के अंतर्गत ट्रेनों के एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने कंबल  घर से ही लेकर आएं. ये जानकारी देते हुए पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता ने कहा कि अब रेलवे सभी ट्रेनों के एसी कोचों में से पर्दे और कंबल हटाने जा रहा है.


दिल्ली रेलवेस्टेशन पर हुई तैयारी 


भारतीय रेलवे ने राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन को कोरोना प्रूफ बनाने की दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. वायरस के दहशत को ध्यान में रख कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पोस्टर व डिजिटल स्क्रीन पर संदेश को माध्यम बना कर यात्रियों को जागरूक करने का प्रयास हो रहा है. रेलवे स्टेशन पर सफाई पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. न केवल जगह-जगह सेनिटाइजर रखे गए हैं बल्कि रेलवे स्टाफ को मास्क दे दिए गए हैं. इतना ही नहीं संक्रमित मरीजों के लिए स्टेशन पर ही आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कराया गया है.



 


माइक से उद्घोषणा भी की जा रही है 


 उत्तर रेलवे के अधिकारी सीपीआरओ दीपक से प्राप्त जानकारी के अनुसार ने रेलवे  यात्रियों को जागरूक करने के लिए अब प्लेटफॉर्म्स पर माइक से उद्घोषणा भी कराई जा रही है. इसके अलावा कोरोना संबंधी पोस्टर भी लगाए गए हैं और कोरोना की जानकारी देने वाले डिजिटल स्क्रीन भी तैयार किये गए हैं जिन पर समझाया जा रहा है कि कोरोना को लेकर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें. चीन से पढ़ कर आई छात्रा ने डराया डॉक्टर्स को, भागे जान बचा के