नई दिल्लीः Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग कर रहे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एक और राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई है. साथ ही इससे पुरानी पेंशन को लेकर मांग कर रहे अन्य राज्यों के कर्मचारियों की भी उम्मीदें बढ़ेंगी कि उनके राज्य में भी यह लागू की जा सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्नाटक में इन कर्मचारियों को होगा फायदा
दरअसल कर्नाटक की कांग्रेस शासित सरकार ने अपने ऐसे 13,000 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) के तहत लाने के लिए एक अधिसूचना जारी की है, जिन्हें एक अप्रैल 2006 से पहले अधिसूचित किया गया था लेकिन उनकी नियुक्ति बाद में हुई थी. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि उन्होंने नई पेंशन योजना के खिलाफ हड़ताल पर बैठे सरकारी कर्मचारियों से यह वादा किया था. 


मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने किया ऐलान
उन्होंने कहा, 'चुनाव से पहले मैंने उस जगह का दौरा किया था जहां कर्मचारी नई पेंशन प्रणाली के खिलाफ हड़ताल पर थे. वहां मैंने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद मांग को पूरा किया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि इस फैसले से 13,000 कर्मचारियों के परिवारों को राहत मिली होगी.'


बता दें कि कई राज्यों में कर्मचारी सरकार से पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. वहीं बजट सत्र से पहले वो उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि उन्हें आम बजट में खुशखबरी मिल सकती है.


राजस्थान में भी नहीं मिलेगी पुरानी पेंशन
हालांकि समझा जा रहा है कि राजस्थान में गहलोत सरकार के समय का पुरानी पेंशन योजना का फैसला भजनलाल सरकार ने पलट दिया है. दरअसल बीजेपी शासित राजस्थान में भजनलाल सरकार ने पहली नियुक्ति में कर्मचारियों के लिए एनपीएस लागू कर दी है. इस आदेश में पुरानी पेंशन योजना का जिक्र नहीं है. इसका मतलब यह निकाला जा रहा है कि कांग्रेस के समय राजस्थान में कर्मचारियों के लिए लागू की गई पुरानी पेंशन योजना अब नहीं रहेगी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.