Stammering In Child: आपके बच्चे को भी है ज्यादा हकलाने की समस्या? इन ट्रीटमेंट्स की लें मदद
Stammering In Child: अगर आपका बच्चा बढ़ती उम्र में भी रुक-रुक कर बोल रहा है या उसे बोलने के लिए किसी शब्द को काफी लंबा खींचना पड़ ररहा है तो यह आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है.
नई दिल्ली: Stammering In Child: छोटे बच्चे बोलते समय शब्दों का उच्चारण सही से नहीं कर पाते हैं, जिससे वे हकलाते या तुतलाते हैं. बड़े होने पर उनकी ये आदत भी धीरे-धीरे छूटने लगती है, हालांकि अगर आपका बच्चा बढ़ती उम्र में भी रुक-रुक कर बोल रहा है या उसे बोलने के लिए किसी शब्द को काफी लंबा खींचना पड़ ररहा है तो यह आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है. बता दें कि बच्चों में हकलाने के 3 तरह होते हैं- न्यूरोजेनिक हकलाना, डेवलपमेंटल हकलाना और साइकोजेनिक हकलाना.
क्या है बच्चों का हकलाना
सामान्यतौर पर कहें तो बच्चों का हकलाना या तुतलाना एक तरह का स्पीच डिसऑर्डर है, जिसमें बच्चे को बात करते समय काफी मुश्किलें आती हैं. एक स्टडी के मुताबिक सभी बच्चों में से 5 प्रतिशत बच्चे जब बोलने की शुरुआत करते हैं तब वे हकलाते हैं. इन 5 प्रतिशत में से 75 प्रतिशत बच्चे बड़े होते-होते और युवावस्था तक पहुंचते हुए ठीक हो जाते हैं, लेकिन 1 प्रतिशत बच्चे युवावस्था में आने के बाद भी हकलाते हैं. बढ़े होने पर हकलाने की समस्या के कारण कई बच्चों के आत्मविश्वास में कमी आने लगती है.
आमतौर पर बच्चों के हकलाने का कारण
दिमाग पर लगी चोट या स्ट्रोक के कारण
कई बच्चों में ये समस्या अनुवांशिक भी हो सकती है.
पेरेंट्स की डांट से सहम जाने के कारण भी बच्चे हकलाने लगते हैं
बच्चे में आत्मविश्वास की कमी होना या हमेशा डर लगने के कारण भी वे हकलाने लगते हैं.
बच्चों का हकलाना कैसे ठीक करें?
योग
बच्चे में बढ़ती उम्र के साथ हकलाने की समस्या बढ़ रही है तो आप उन्हें उज्जायी, कपालभाति और अनुलोम- विलोम जैसे योग और प्राणायाम के अभ्यास के जरिए इस समस्या को दूर कर सकते हैं.
स्पीच थेरेपी
बच्चों में हकलाने की समस्या को दूर करने के लिए आप स्पीच थेरेपी का की भी मदद कर सकते हैं. इससे भी बच्चों का हकलाना बंद हो सकता है.
मनोचिकित्सक
बच्चा किस कारण से हकला रहा है इसको जानना भी बेहद जरूरी है. ऐसे में आप मनोचिकत्सक की मदद ले सकते हैं. वे इसका कारण जानकर आपके बच्चे का सही इलाज कर सकते हैं.
आंवला
आंवले की मदद से भी आप बच्चे का हकलाना दूर कर सकते हैं. इसके लिए इसके लिए आप उन्हें कच्चा या पका आंवला चूसने के लिए दे सकते हैं. बता दें कि आंवला चूसने और चबाने से उनकी जीभ पतली होती है, जिससे बच्चों की आवाज साफ निकलती है.
सौंफ और मिश्री
अगर आपका बच्चा बहुत ज्यादा हकलाता है तो आप 5gm सौंफ को कूटकर 300ml पानी के 100ml होने तक उबालें. फिर इसमें 50gm मिश्री और 250gm गाय का दूध मिलाकर अपने बच्चे को रोज सोने से पहले पिलाएं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.