Patna Metro: पटना के इन दो इलाकों में भी दौड़ेगी मेट्रो! जानें कब से शुरू होने जा रहा काम?
Patna Metro Latest News: पटना मेट्रो को विस्तारित करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. इस योजना में पटना एयरपोर्ट और पटना साहिब गुरुद्वारा लाइन को एक दूसरे से जोड़ा जाएगा. इसके लिए विभाग राइट्स से जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करने का अनुराध करेगा.
नई दिल्ली, Patna Metro Latest Update: पटना में मेट्रो को लेकर बिहार सरकार एक और कदम उठाने जा रही है. तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे और पटना एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़े जाने को लेकर जल्द ही डीपीआर तैयार किया जाएगा. नगर विकास के साथ साथ आवास विभाग भी मेट्रो को जल्द ही बिहार में लाने का काम जोरों-शोरों से कर रहा है. बात दें कि साल 2025 तक बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो दौड़ाने का लक्ष्य तय किया गया है.
इन दो इलकों में जल्द दौड़ेगी मेट्रो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में सबसे पहले न्यू आइएसबीटी से लेकर पकड़ी तक मेट्रो चलाने की खबर है. इसके अलावा अगले साल यानि कि जुलाई 2025 तक मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया और दरभंगा में मेट्रो परियोजना शुरू होने की संभावना है. बता दें कि जनवरी तक इन चार शहरों में मेट्रो दौड़ाने के लिए अगले साल जनवरी 2025 तक DPR तैयार कर लिया जाएगा. इसके लिए नगर विकास और आवास विभाग राइट्स यानि कि (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस) से डीपीआर बनाने के लिए अनुरोध करेगा.
जल्द डीपीआर करने को लेकर हो रही बैठक
अधिकारी ने पटना में मेट्रो को लेकर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पटना मेट्रो को विस्तारित करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. इस योजना में पटना एयरपोर्ट और पटना साहिब गुरुद्वारा लाइन को एक दूसरे से जोड़ा जाएगा. इसके लिए विभाग राइट्स से जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करने का अनुराध करेगा. इसके अलवा मेट्रो को मलाही पकड़ी से न्यू आइएसबीटी तक चलाने के लिए भी काम कर रहा है. यहां पर अगले साल जुलाई 25 तक मेट्रो चलने की संभावना है. वहीं इसको लेकर विभाग के वरिष्ठ अधकारियों की कई बार बैठक भी हो चुकी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.