तो क्या फिर घटेंगे पेट्रोल डीजल के दाम? जानिये क्या है वजह
दुनिया भर में मंदी की आहट के बीच एक राहत भरी खबर यह है कि, क्रूड ऑयल के दाम में काफी अच्छी गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड ऑयल के दाम 100 डॉलर के नीचे चले आए हैं.
नई दिल्ली. महंगाई से परेशान जनता के लिए आने वाला वक्त राहत भरा हो सकता है. दरअसल आने वाले वक्त में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है. बता दें कि मार्च से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. हालांकि, आने वाले वक्त में इसमें और भी कमी देखने को मिल सकती है.
क्यों घट सकती हैं पेट्रोल डीजल की कीमत
दुनिया भर में मंदी की आहट के बीच एक राहत भरी खबर यह है कि, क्रूड ऑयल के दाम में काफी अच्छी गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड ऑयल के दाम 100 डॉलर के नीचे चले आए हैं.
बीते कारोबारी दिन में करीब तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद गुरुवार को भी इसकी कीमत में कमी आई है. क्रूड ऑयल की कीमतों में आई इस भारी गिरावट से देश में एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम सस्ते होने की उम्मीद बढ़ गई है.
कितना हो गया क्रूड ऑयल का रेट
संभावित वैश्विक मंदी की आशंका की बीच तेल की मांग को लेकर चिंता बढ़ गई है. ब्रेंट क्रूड का वायदा रेट गिरकर 99.98 डॉलर के स्तर पर आ गया है. इससे पहले मंगलवार को WTI क्रूड में 8 फीसदी और Brent क्रूड में 9 फीसदी की गिरावट आई थी.
क्रूड ऑयल दाम के घटने बढ़ने से होता है ये असर
बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम तय होने में क्रूड ऑयल के दाम एक बड़ी और अहम भूमिका निभाते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगर कच्चे तेल की कीमतों में एक डॉलर का इजाफा होता है, तो भारत में पेट्रोल-डीजल का दाम 50 से 60 पैसे बढ़ जाता है.
दरअसल भारत अपनी कुल जरूरत का 85 फीसदी से भी ज्यादा पेट्रोलियम बाहर से आयात करता है. इसी वजह से अगर क्रूड ऑयल का दाम बढ़ता है तो देश में, पेट्रोल और डीजल के दाम में भी इजाफा देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी! कुकिंग ऑयल की कीमतें होंगी सस्ती, सरकार ने दिया 10 रुपये तक की कटौती का निर्देश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.