नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला शुक्रवार को 11वें दिन जारी रहा. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 90 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है और डीजल का दाम 80 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चला गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में 3.24 रुपये तक बढ़े दाम
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है. तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 31 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 30 पैसे जबकि चेन्नई में 27 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की.



डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 33 पैसे जबकि मुंबई में 35 पैसे और चेन्नई में 32 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. दिल्ली में लगातार 11 दिनों में पेट्रोल 3.24 रुपये लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 3.49 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.


चार शहरों में ये है Rate
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 90.19 रुपये, 91.41 रुपये, 96.62 रुपये और 92.25 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.



डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 80.60 रुपये, 84.19 रुपये, 87.67 रुपये और 85.63 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.


यह भी पढ़िएः PM Awas Yojana: जानिए कैसे चेक करें अपनी Application का Status


ऐसा है इंटरनेशनल मार्केट
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (ICE) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में शुक्रवार को बीते सत्र से 1.61 फीसदी की कमजोरी के साथ 62.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.



न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के मार्च अनुबंध में बीते सत्र से 1.83 फीसदी की गिरावट के साथ 60.19 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. 


SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.