PM Awas Yojna: मोदी सरकार ने लाखों घरों के निर्माण को दी फिर मंजूरी, ऐसे उठाएं लाभ
PM Awas Yojna: सरकार ने ऐलान किया है कि जिन लोगों को अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है, उनके लिए एक बार फिर 3 लाख 61 हजार नए घर बनाए जाएंगे.
नई दिल्ली: PM Awas Yojna: केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना (PM Awas Yojna) के तहत बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने ऐलान किया है कि जिन लोगों को अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है, उनके लिए एक बार फिर 3 लाख 61 हजार नए घर बनाए जाएंगे.
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने दी मंजूरी
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति (CSMC) की 56 वीं बैठक हुई. इसे आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) के सचिव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था.
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-U) की सहभागिता में लाभार्थी उन्मुख निर्माण, साथ ही लम्बवत मलिन बस्ती पुनर्विकास के तहत कुल 3.61 लाख घरों को निर्माण के लिए मंजूरी दी गई थी.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवास एवं शहरी कार्य सचिव ने मिशन के तहत घरों के निर्माण के संबंध में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित मुद्दों को उठाया. उन्होंने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से बिना देरी किए ऐसे मुद्दों का समाधान करने को कहा ताकि घरों के निर्माण में तेजी लाई जा सके.
लाखों लोगों को पहले ही मिल चुका है लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत घरों का निर्माण विभिन्न चरणों में चल रहा है. इसके साथ ही मिशन के तहत स्वीकृत घरों की कुल संख्या अब 1.14 करोड़ हो गई है. जिनमें से 89 लाख से अधिक का निर्माण लिए जारी है और 52.5 घरों के निर्माण कार्य लाख को पूरा कर के लाभार्थियों को वितरित किया गया है.
मिशन के तहत कुल निवेश 7.52 लाख करोड़ है और जिसमें 1.85 लाख करोड़ की केंद्रीय सहायता के रूप में हैं. अब तक, 1.13 लाख करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं. केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति ने 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से 3.74 लाख घरों के निर्माण में अंतरित होने वाली परियोजनाओं के संशोधन के लिए भी मंजूरी दी.
इसके अलावा सचिव, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने पीएमएवाई-यू के तहत देश भर में आवास निर्माण में तेजी लाने और निर्धारित समय के भीतर पूरा करने पर जोर दिया ताकि 2022 तक 'सभी के लिए आवास' के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.
जानिए आवेदन करने का तरीका
1. पीएम आवास योजना में आवेदन के लिए आप अपने मोबाइल से सरकारी ऐप डाउनलोड कर लॉग इन आईडी बना सकते हैं या इसकी वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.
2. अब यह ऐप आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजेगा.
3. इसकी मदद से लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारियां दर्ज करें.
4. पीएमएवाई जी के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है.
5. इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट पीएमएवाई जी की वेबसाइट पर डाल दी जाती है.
ये भी पढ़ें- Kanpur Test: मैच से पहले केन विलियमसन ने बताई न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी कमजोरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.