पीएम किसान के लाभार्थियों को फ्री में मिलेगी यह खास सुविधा, अब घर तक पहुंचेगा पैसा
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अब अपनी किस्त के पैसों को लेने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल भारतीय डाक विभाग एक नई योजना की तैयारी पर काम कर रहा है.
नई दिल्ली. अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अब एक और बड़ा लाभ मुफ्त में मिलने जा रहा है. पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए इस बड़ी जानकारी के बारे में पता होना आवश्यक है.
किस्त के पैसे के लिए नहीं जाना होगा बैंक
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अब अपनी किस्त के पैसों को लेने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल भारतीय डाक विभाग एक नई योजना की तैयारी पर काम कर रहा है.
जिसके तहत डाकियों द्वारा घर घर जाकर पीएम किसान स्कीम का पैसा किसानों को पहुंचाया जाएगा. किसानों को सुविधा देने के लिए डाक विभाग 13 जून तक एक विशेष अभियान भी चला रहा है.
कैसे मिलेगा किसानों को पैसा
डाकघर के इस विशेष अभियान में डाकिए घर घर जाकर एक हैंड होल्ड मशीन पर अंगूठा लगवाकर उनतो पीएम किसान सम्मान निधि की रकम सौंपेगे. दरअसल, केंद्र सरकार डाक विभाग को किसानों को घर-घर जाकर रकम सौंपने की जिम्मेदारी दी है. इसके लिए भारतीय डाक विभाग को सरकार ने विशेष अधिकार भी दिए हैं. अब तक बैंक के अलावा किसान खुद डाकघर जाकर पैसा निकाल निकालते थे.
नहीं लगेगा कोई भी शुल्क
आपको बता दें कि किसानों को मिलने वाली इस सुविधा के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. डाक विभाग ने पोस्ट ऑपिस के अधिकारियों को इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
13 जून तक सभी डाक घर क्षेत्र के डाकियों को पीएम किसान स्कीम की रकम दी जाएगी जिसके बाद डाकिए उस रकम को किसानों के घर तक पहुंचाएंगे. इसके लिए किसानों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. किसानों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ये बड़ा कदम उठा रही है.
बता दें कि पिछले की आखिरी तारीख यानी कि 31 मई को पीएम मोदी ने देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी की थी.
यह भी पढ़ें: ई-वॉलेट के जरिए निकाल सकेंगे एटीएम से पैसा, यह प्लेटफॉर्म दे रहा है सुविधा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.