नई दिल्ली: PM Kisan Yojana: लाखों किसानों के लिए दिवाली का तोहफा क्या हो सकता है?, केंद्र सरकार दिवाली से पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 2,000 रुपये की 12वीं किस्त जारी कर सकती है, जिससे 10 करोड़ किसानों को लाभ होने की उम्मीद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 अक्टूबर को जारी हो सकती है किस्त
सूत्रों के मुताबिक, सरकार 17 अक्टूबर को किस्त जारी कर सकती है. लगभग 12 करोड़ किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं, जिसके तहत सालाना तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये उनके खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक सरकार किसानों को 11 किस्तें बांट चुकी है और 12वीं किस्त अगले हफ्ते मिलने की उम्मीद है.


किसानों को करनी होगी ई-केवाईसी
हालांकि, किसानों ने अक्सर शिकायत की है कि किश्तों के ऑनलाइन हस्तांतरण से संबंधित कई तकनीकी गड़बड़ियों के कारण राशि उन तक नहीं पहुंचती है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि राशि उन तक पहुंचे, किसानों को ई-केवाईसी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. किश्तें किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में हस्तांतरित की जाती हैं.


बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.


इन लोगों के खाते में नहीं आएंगे रुपये
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत कई लोग फर्जी किसान बनकर लाभ उठा रहे हैं. प्रशासन की तरफ से ऐसे लोगों की अलग-अलग तरीकों से पहचान की जाती है. उनके नामों को लाभार्थी सूची से हटाया जाता है. ऐसे में आप भी चेक कर सकते हैं कि आपको 12वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं.


पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. 
यहां पर Farmer Corner के नीचे Beneficiary List का ऑप्शन दिखेगा. 
इस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा. उसमें पहले राज्य, फिर जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें. 


यहां मांगी गई सभी जानकारियां भरें और Get Report पर क्लिक करें. 
इसके बाद पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी. 
इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़िएः 


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.