PM Kisan Samman Nidhi: 14वीं किस्त की तारीख, लाभार्थी सूची और हेल्पलाइन नंबर को लेकर अपडेट, पढ़ें यहां
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. ताजा जानकारी के मुताबिक, आने वाली 28 जुलाई को किसानों के खाते में 14वीं किस्त के 2 हजार रुपये ट्रांसफर होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में 9 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजेंगे.
नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. ताजा जानकारी के मुताबिक, आने वाली 28 जुलाई को किसानों के खाते में 14वीं किस्त के 2 हजार रुपये ट्रांसफर होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में 9 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजेंगे.
किसानों को मिलते हैं सालाना छह हजार रुपये
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. यह धनराशि साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की किस्त में किसानों के खाते में भेजी जाती है. अभी तक किसानों के खाते में 13 किस्तें भेजी जा चुकी हैं.
पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी है अनिवार्य
किसानों को 14वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी करवाना बेहद जरूरी है. अभी तक जिन किसानों ने ईकेवाईसी नहीं करवाई है वो इसे जल्द से जल्द करवा लें वरना अगली किस्त का लाभ पाने से वंचित हो सकते हैं.
इस तरह करें पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी
पीएम किसान खाते की ऑनलाइन घर बैठे ईकेवाईसी करवाने के लिए पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर विजिट करें, वहीं इसे ऑफलाइन भी करवाया जा सकता है. इसके लिए आपको नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा. वहीं भूलेखों का सत्यापन भी अनिवार्य है. इसे भी जल्द से जल्द करवा लें.
पीएम किसान की लाभार्थी सूची कैसे चेक करें
आप घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपके खाते में पीएम किसान की 14वीं किस्त आएगी या नहीं. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां फॉर्मर्स कॉर्नर पर जाएं. फिर बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें. इसके बाद अपने राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें. फिर गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने लाभार्थी सूची आ जाएगी.
पीएम किसान योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है
वहीं अगर आपके आवेदन में गलती है तो भी आप अगली किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं. वहीं पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 155261 या टोल फ्री नंबर 1800115526 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा 01123381092 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़िएः मां के लिए दुबई से इतने किलो टमाटर ले आई बेटी, ट्विटर पर लोग बोले- सर्वश्रेष्ठ बेटी का पुरस्कार...
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.