PM Kisan Yojana: 10वीं किस्त में इन किसानों को होगा दोगुना फायदा, खाते में आएंगे इतने रुपये
PM Kisan Yojana: अब तक मोदी सरकार देशभर के करीब 11.37 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुकी है.
नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त 15 दिसंबर को जारी होगी. यानी करीब एक महीने बाद केंद्र सरकार किसानों के खाते में 2000 रुपये बतौर सम्मान निधि ट्रांसफर करेगी. वैसे तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं. ये रुपये चार-चार महीनों में 2000-2000 रुपये की किस्त के रूप में भेजे जाते हैं, लेकिन कुछ किसानों को 2 हजार रुपये की जगह 4 हजार रुपये मिलेंगे.
सबको नहीं मिलेंगे 4 हजार रुपये
दरअसल, किसी किसान की किस्त अटक जाती है तो अगली किस्त के साथ पिछली किस्त का पैसा मिल जाता है. इसके लिए आवेदन में दर्ज गलतियों को ठीक करना होता है. जो किसान ये गलतियां ठीक कर चुके हैं, वे दोगुनी रकम के हकदार होंगे. बता दें कि जिन किसानों के खाते में 9वीं किस्त के 2 हजार रुपये नहीं पहुंचे, उन किसानों को इस बार 4 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, जिन किसानों के अकाउंट में 9वीं किस्त आई थी, उनके खाते में सिर्फ 10वीं किस्त के 2 हजार रुपये आएंगे.
11.37 करोड़ किसानों को मिल चुका है फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक मोदी सरकार देशभर के करीब 11.37 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुकी है. वहीं, पिछले साल सरकार ने 25 दिसंबर को किसानों के खातों में सम्मान निधि भेजी थी. अब आगामी 15 दिसंबर को 10वीं किस्त जारी होगी.
इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
वहीं, जिन किसानों ने अब तक PM Kisan Yojana का लाभ नहीं उठाया है तो वे योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा लें. इसके लिए पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां आपको FARMER CORNERS दिखेगा. इसमें जाकर New Farmer Registration पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Aadhaar और बैंक अकाउंट आदि से संबंधित जानकारियां देते हुए फॉर्म भरना होगा.
यह भी पढ़िएः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, DA को लेकर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.