PM Kisan Yojana: योजना में हुए कई बड़े बदलाव, ध्यान दें वरना अटक सकती है किस्त
PM Kisan Yojana के तहत 12 करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) प्रदान की जा रही है.
नई दिल्ली: देश के किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में हर साल 6,000 रूपये डाले जाते हैं. किसानों के खाते में यह राशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों एम् हर चार माह के अंतराल पर भेजी जाती है.
अब तक इस योजना से 12 करोड़ किसानों को जोड़ा जा चुका है. इस योजना के शुरू होने के बाद से इस योजना में कई बदलाव किए जा चुके हैं. आइए जानते हैं क्या हैं ये बड़े बदलाव:
पहले इस योजना के तहत उन किसानों को ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ दिया जाता था, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम कृषि योग्य भूमि जमीन है. लेकिन बाद में इस योजना की शर्तों में बदलाव किया गया, जिसके बाद से अब देश का कोई भी किसान इस योजना का लाभ उठा सकता है.
कोई भी किसान आधार कार्ड के बिना पीएम किसान योजना का लाभ नहीं उठा सकता है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे. केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है.
देश के अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिले सके, इसलिए सरकार ने यह बाध्यता समाप्त कर दी है कि किसान को इस योजना का लाभ उठाने के लिए लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है.
अब किसान घर बैठे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसान अपनी कृषि योग्य भूमि के कागजात, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर के माध्यम से pmkisan.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अब आप घर बैठे अपनी योजना की किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं. आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने इलाके में जारी हुई किस्तों का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इस योजना के तहत कोई भी रजिस्टर्ड किसान आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज करके अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत आर्थिक मदद पाने वाले लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया था. सरकार ने पीएम किसान योजना से किसान क्रेडिट कार्ड को जोड़ने का फैसला किया है. अब कोई भी किसान KCC के तहत खेती करने के लिए लोन पा सकता है.
यह भी पढ़िए: रिसर्च में हुआ खुलासा, एचआईवी वायरस के साथ म्यूटेट होकर और खतरनाक हो सकता है कोरोना!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.