PM Kisan Yojana: इस कारण से खातों में नहीं ट्रांसफर हुई 12वीं किस्त, जानिए क्या है कारण
PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार ने मई, 2022 में पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी. इस लिहाज से चार महीने के अंतराल के बाद अक्टूबर के माह में किसी भी दिन किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
नई दिल्ली: देश के किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2018 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी. अब तक करोड़ों किसानों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है. पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में दो हजार रुपये की किस्त प्रदान की जाती है.
जानें अब तक खातों में क्यों नहीं आए किस्त के पैसे?
किसान काफी समय से पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त खाते में ट्रांसफर होने का इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले योजना की 11वीं किस्त किसानों के खाते में मई, 2022 में ट्रांसफर की गई थी. इस लिहाज से चार महीने के अंतराल के बाद सितंबर के महीने में किसानों के खाते में 12वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जानी चाहिए थी.
लेकिन अक्टूबर माह की 12 तारीख तक भी किस्त के पैसे ट्रांसफर नहीं किए गए हैं, इसका बड़ा कारण यह है कि केंद्र सरकार अभी तक किसानों के भुलेखों का सत्यापन नहीं कर पाई है. जैसे ही यह सत्यापन का कार्य पूरा हो जाएगा, 12वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
जानिए किस दिन खाते में ट्रांसफर होंगे किस्त के पैसे?
केंद्र सरकार ने मई, 2022 में पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी. इस लिहाज से चार महीने के अंतराल के बाद अक्टूबर के माह में किसी भी दिन किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
किसानों के खातों में पहुंचे 22,000 रुपये
केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत हर साल रजिस्टर्ड किसानों के खाते में 6,000 रुपये आर्थिक मदद के रूप में ट्रांसफर करती है. ये राशि किसानों के खाते में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. हर किस्त किसानों के खाते में चार महीने के अंतराल पर ट्रांसफर की जाती है.
अब तक पीएम किसान योजना के तहत किसान सम्मान निधि के रूप में 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. इस लिहाज से रजिस्टर्ड किसानों के खाते में अब तक कुल 22,000 रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़िए: बड़ी खबर! दिल्ली में इस दस्तावेज के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल, साथ ही देना होगा भारी जुर्माना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.