PM Kisan Yojana में हुए ये बड़े बदलाव, इन्हें अपडेट किए बिना नहीं आएंगे किस्त के पैसे
PM Kisan Samman NIdhi के तहत किसानों के खाते में जल्द ही पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त ट्रांसफर की जानी है. इससे पहले योजना में दो बड़े बदलाव किए गए हैं.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश के किसानों को होली के त्यौहार के आस-पास कभी भी 11वीं किस्त का पैसा जारी कर सकती है. इस लिहाज से होली के त्यौहार पर किसानों को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिल सकता है. लेकिन इससे पहले पीएम किसान योजना की शर्तों में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के लिए इन शर्तों को पूरा करना बेहद जरुरी है, अन्यथा उनके खाते में 11वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे.
जानिए क्या हुआ है बड़ा बदलाव
अभी तक कोई भी किसान पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकता था, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा. केंद्र सरकार ने इस सुविधा में एक बदलाव किया है. अब किसानों को अपनी किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान खाते के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद ही आप अपनी किस्त का स्टेटस और खाते से जुड़ी अन्य जानकारी देख पाएंगे.
योजना में ये नियम हुआ अनिवार्य
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड सभी किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. अगर आपने अभी तक अपने पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो आप इसे जल्द से जल्द करा लें.
पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने खाते की ई-केवाईसी करा सकते हैं. अगर कोई किसान तय समय सीमा से पहले अपने खाते की ई-केवाईसी नहीं कराता है, तो उसके खाते में 11वीं किस्त के पैसे नहीं ट्रांसफर किए जाएंगे.
हर 4 महीने पर ट्रांसफर होते हैं किस्त के पैसे
पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसान के खाते में हर साल पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. यह राशि किसान के खाते में हर चार माह के अंतराल पर 2,000 रुपये की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. 1 जनवरी, 2022 को योजना की 10वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है. अब जल्द ही किसानों को 11वीं किस्त की सौगात मिलने वाली है.
यह भी पढ़िए: Delhi weather Big update: सुबह की शुरुआत हुई गर्म मौसम के साथ, इतने डिग्री पहुंचा तामपान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.