नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए चलाई जा रही सस्ती इंश्योरेंस योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए दी जाने वाली प्रीमियम राशि को बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के जरिए गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को इंश्योरेंस का फायदा मिलता था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना बढ़ा प्रीमियम


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम दर को बढ़ाकर 1.25 रुपये प्रतिदिन का कर दिया है. जिससे यह सालाना 330 रुपये से बढ़कर 436 रुपये रुपये हो गई है. वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए वार्षिक प्रीमियम को 12 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है.  


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई थी. यह एक साल का लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. जिसे हर साल रिन्यू करवाना पड़ता है. इस योजना में बीमित व्यक्ति की व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसके परिवार के सदस्यों को 2 लाख रुपए दिए जाते हैं. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत इंश्योरेंस लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 50 साल होनी चाहिए. भारत का कोई भी नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है. इस योजना की परिपक्वता आयु 55 साल है.


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भी एक सरकारी बीमा योजना है. इस योजना के तहत अगर किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या वह दिव्यांग हो जाता है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर मिलता है. इसके अलावा आशिंक रूप से दिव्यांग होने पर भी बीमाधारक को 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद सरकार द्वारा दी जाती है. इन दोनों सरकारी योजनाओं में प्रीमियम पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्ति के खाते से ऑटो डेबिट सिस्टम के जरिए पैसा खुद ब खुद कटता है.


यह भी पढ़ें: SBI होम लोन और वाहन इंश्योरेंस हुआ महंगा, 1 जून को हुए यह 6 बड़े बदलाव


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.