नई दिल्ली. किसान विकास पत्र (KVP) इंडियन पोस्ट की तरफ से पेश की जाने वाली नौ छोटी बचत योजनाओं में से एक योजना है. अगर आप अपनी बचत की रकम को जमा करना चाहते हैं और कोई जोखिम भी नहीं लेना चाह रहे हैं तो, आपके लिए यह योजना बचत करने का एक सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्ट ऑफिस की इस निवेश योजना में जमाकर्ता को बेहतर रिटर्न के साथ उसके डिपॉजिट पर सरकारी सुरक्षा का लाभ भी मिलता है. किसान विकास पत्र स्कीम का यह दावा है कि इसके तहत 10 साल और 4 महीने (124 महीने) में आपकी जमा की रकम दोगुनी हो जाएगी. 


भारतीय डाकघर छोटी जमा योजना में निवेश करने वालों के लिए 9 अलग अलग तरह की छोटी बजत योजनाओं की पेशकश करता है. आप डाकघर की इन बचत योजनाओं में बेहद कम पैसे के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं. डाकघर की योजनाओं में निवेश के बड़े फायदे भी हैं. आपको निवेश पर सरकारी सुरक्षा के साथ बेहद कम निवेश पर बढ़िया ब्याज दर के साथ टैक्स में छूट जैसे फायदे मिलते हैं.आइए जानते हैं डाकघर की इस योजना के बारे में.


क्या है यह योजना


डाकघर की इस स्कीम के नाम से ही यह स्पष्ट हो जाता है कि यह स्कीम किसानों के लिए है. लेकिन इसके बाद भी इसमें कोई भी आदमी अपना पैसा जमा कर सकता है. इस योजना के तहत, किसी व्यक्ति को KVP सर्टिफिकेट खरीदने के लिए कम से कम 1,000 रुपये का निवेश करना होगा. डाकघर की इस योजना में निवेश केवल 1,000 रुपये के गुणकों में हो सकता है और इसके तहत निवेश की कोई भी ऊपरी सीमा तय नहीं की गई है. हालांकि, अगर आप इसके तहत 50 हजार रुपये से ज्यादा पैसा जमा करना है तो, इसके लिए आपको अपना पैन कार्ड डिटेल देना पड़ेगा.


कौन खुलवा सकता है खाता


किसान विकास पत्र योजना में कोई भी भारतीय व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है, अपना खाता खुलवा सकता है. हालांकि, खाता खुलवाने की कोई भी ऊपरी आयु सीमा तय नहीं है. योजना में नाबालिग के नाम से भी KVP प्रमाणपत्र खरीद सकते हैं. NRI इस स्कीम के लिए पात्र नहीं है. 


निवेश की सीमा


किसान विकास पत्र में निवेश किए गए पैसे के लिए सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. योजना में न्यूनतम 1 हजार से अधिकतम 50 हजार रुपये का निवेश किया जा सकता है. योजना में निवेश पर ब्याज, वित्त मंत्रालय की तरफ से तय किया जाता है और यह बाजार जोखिमों से संबंधित नहीं है.


ब्याज की दर


किसान विकास पत्र में मौजूदा वक्त में आपको 6.9 फीसद सालाना ब्याज दर का लाभ मिलेगा. यह ब्याज सालाना चक्रवृद्धि है.


यह भी पढ़ें: घर बैठे मोबाइल के जरिए मिलेगा 35 लाख का लोन, SBI दे रहा है सुविधा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.