1 जुलाई से हर महीने 3 सौ यूनिट फ्री बिजली, इस राज्य की सरकार का बजट में बड़ा ऐलान
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि, राज्य में 1 जुलाई से मुफ्त बिजली का वादा पूरा किया जाएगा. वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि, 1 जुलाई से हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देगी.
नई दिल्ली. पंजाब की राजनीति में बड़ा उलटफेर करने वाली आम आदमी पार्टी, सरकार गठित करने के बाद आज यानी 27 जून के दिन अपना पहला बजट पेश कर रही है. पेहली बार बजट पेश कर रही पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता को दिया हुआ अपना एक बड़ा वादा भी निभाया है.
1 जुलाई से पंजाब को मिलेगी मुफ्त बिजली
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि, राज्य में 1 जुलाई से मुफ्त बिजली का वादा पूरा किया जाएगा. वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि, 1 जुलाई से हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देगी.
पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा कि, इसके लिए वित्तीय व्यवस्था भी पूरी कर चुकी है. पंजाब के वित्त मंत्री ने भी कहा कि, बिजली सब्सिडी के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा.
चुनाव के दौरान किया गया था वादा
बता दें कि पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा कई बड़े चुनावी वादे किए गए थे. आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि, राज्य के निवासियों को हर महीने 3 सौ यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बंपर जीत दर्ज की थी. जिसके बाद आज यानी 27 जून को अपना पहला बजट पेश करते हुए पंजाब सरकार ने जनता को दिया हुआ एक बड़ा वादा निभाते हुए हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है.
दिल्ली के लोगों को भी मिलती है फ्री बिजली
बता दें पंजाब से पहले दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी ने हर महीने फ्री में बिजली देने का ऐलान किया था. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से दिल्ली वासियों को हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली का फायदा मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा फैसला, इस राज्य के कर्मचारियों को मिली खुशखबरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.