GK Trending Quiz: सामान्य ज्ञान (General Knowledge) कोई कमजोर चीज नहीं है. यह एक बड़ा विषय है और सामान्य ज्ञान सीखने का कोई अंत नहीं है. यह एक ऐसी चीज है, जो सभी विषयों का ज्ञान प्राप्त करने में मदद करता है और छात्र को अपनी सामान्य जागरूकता बढ़ाने में भी मदद करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामान्य ज्ञान के जुड़े सवाल UPSC समेत कई और बड़ी परीक्षाओं में भी पूछ लिए जाते हैं. GK किसी भी व्यक्ति को दूसरों की तुलना में ज्यादा अपडेट और अधिक आत्मविश्वासी बनाती है.


सवाल 1- एक अमेरिकी राष्ट्रपति कितनी बार चुना जा सकता है?
जवाब 1- आठ वर्ष (दो बार)


सवाल 2- विश्व के सबसे छोटे महाद्वीप का नाम बताइये?
जवाब 2- ऑस्ट्रेलिया


सवाल 3- ऐसा क्या है जो ऊपर-निचे तो होता है मगर हिलता नहीं?
जवाब 3- तापमान


सवाल 4- ऐसी कौन सी जगह है जहां अगर 100 लोग जाते हैं तो 99 ही वापिस आते हैं?
जवाब 4- श्मशान घाट


सवाल 5- किस बैंक को 'बैंकर्स बैंक' के नाम से जाना जाता है?
जवाब 5- भारतीय रिजर्व बैंक को 'बैंकर्स बैंक' के नाम से जाना जाता है.


सवाल 6- भारत में हर मिनट कितने बच्चे पैदा होते हैं?
जवाब 6- हर मिनट भारत में 26 बच्‍चे पैदा होते हैं.


सवाल 7- मध्य प्रदेश में कुम्भ का मेला कहा लगता है?
जवाब 7- उज्जैन में कुम्भ लगता है.


सवाल 8- मां का नाम Mrs 90, बेटे का नाम 80, बेटी का नाम 70 तो पापा का नाम क्या हुआ?
जवाब 8- पापा का नाम Mr 90 है.


ये भी पढ़ें-  Bank Account Update: खाते में मोबाइल नंबर अपडेट करना है बेहद आसान, ये है तरीका


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.