General Knowledge Quiz: सामान्य ज्ञान (GK) किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में एक उच्च स्कोरिंग वाला विषय माना जाता है. इसमें दो प्रकार के सवाल होते हैं, जैसे एक स्टेटिक जीके और दूसरा करंट अफेयर्स जीके. यहां, हम महत्वपूर्ण स्टेटिक जीके और करंट अफेयर्स जीके विषयों पर चर्चा करेंगे जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय जीके के बारे में जानना किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खंड है. यहां, हम आपको भारतीय राज्यों समेत अन्य चीजों के बारे में बताएंगे.


सवाल 1-भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है?
जवाब 1-अग्नि-5 भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल है.


सवाल 2-किस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्छर कम काटते हैं?
जवाब 2- A ब्लड ग्रुप


सवाल 3-  एक केला कितनी रोटी के बराबर होता है?
जवाब 3- एक केला एक रोटी के बराबर होता है.


सवाल 4-सांप के ऊपर क्या डालने से वह भाग जाता है?
जवाब 4-सांप के ऊपर अगर मिट्टी का तेल डालने से वह भाग जाता है.


सवाल 5-किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब 5-समोसे को सोमालिया में बैन कर दिया गया है.


सवाल 6-जम्मू सिटी का नाम किस राजा से मिला था?
जवाब 6-जम्बू लोचन