General Knowledge Questions and Answers: जीके क्विज सेक्शन में आपका स्वागत है. इस पेज पर, आपको ऐसे सवाल मिलेंगे, जिनका जवाब जानकर आपका सामान्य ज्ञान (General Knowledge) बढ़ेगा. सामान्य ज्ञान एक ऐसा अनुशासन है जिसमें लगभग सभी विषयों जैसे भूगोल, भारतीय राजनीति, इतिहास, विज्ञान, खेल और कई अन्य विविध विषयों के तथ्य शामिल होते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1- किस देश के लोग सबसे कम अंडे खाते हैं?
जवाब 1- मेक्सिको के लोग सबसे कम अंडे खाते हैं.


सवाल 2- किस देश में फोटो क्लिक करना अपराध है?
जवाब 2- तुर्कमेनिस्तान में फोटो क्लिक करना अपराध माना जाता है.


सवाल 3- बिना आंख वाला जीव कौन सा है?
जवाब 3- कैटफिश


सवाल 4- वृद्ध गंगा कौन सी नदी है?
जवाब 4- गोदावरी नदी को वृद्ध गंगा के नाम से जाना जाता है.


सवाल 5- अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था?
जवाब 5- गुजरात के सूरत में


सवाल 6-  टेबल टेनिस का आविष्कार किस देश ने किया था?
जवाब 6- इंग्लैंड से टेबल टेनिस निकला.