Rahul Gandhi's stock market portfolio: केरल की वायनाड सीट से दोबारा चुनाव लड़ने के लिए भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को सौंपे गए हलफनामे के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्टॉक मार्केट में ₹4.3 करोड़ का निवेश कर रखा है. साथ ही इसमें बताया गया कि गांधी के पास ₹3.81 करोड़ की म्यूचुअल फंड जमा राशि भी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी 2019 में भी वायनाड से लड़े थे और वह तब चार लाख से अधिक वोटों से जीत गए थे. इस बार उन्होंने दोबारा वहां से नामांकन दाखिल किया है. आपको बता दें कि नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए जाने वाले हलफनामों में उम्मीदवार की सभी जानकारी होती है. इनमें धन, संपत्ति और लंबित मामलों के बारे में भी जानकारी होती है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वायनाड समेत केरल की 20 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.


राहुल गांधी के सॉवरेन गोल्ड बांड
15 मार्च, 2024 तक राहुल गांधी के पास ₹15.21 लाख के बाजार मूल्य के सॉवरेन गोल्ड बांड हैं, जो उनकी ₹20.4 करोड़ की कुल संपत्ति का हिस्सा है, जिसमें ₹9.24 करोड़ चल और ₹11.5 करोड़ अचल संपत्ति शामिल है.


किन शेयरों में किया निवेश (Rahul Gandhi Investment)
-Pidilite  इंडस्ट्रीज लिमिटेड: 42.27 लाख मूल्य के 1474 शेयर
-बजाज फाइनेंस लिमिटेड: 35.89 लाख मूल्य के 551 शेयर
-नेस्ले इंडिया लिमिटेड: 35.67 लाख मूल्य के 1370 शेयर
-एशियन पेंट्स लिमिटेड: 35.29 लाख मूल्य के 1231 शेयर
-टाइटन कंपनी लिमिटेड: 32.59 लाख मूल्य के 897 शेयर
-हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड: 27.02 लाख मूल्य के 1161 शेयर
-ICICI बैंक लिमिटेड: 24.83 लाख मूल्य के 2299 शेयर
-Divi’s  लैबोरेटरीज लिमिटेड: 19.7 लाख मूल्य के 567 शेयर
-सुप्रजीत इंजीनियरिंग लिमिटेड: 16.65 लाख मूल्य के 4068 शेयर
-Garware टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड: 16.43 लाख मूल्य के 508 शेयर


किन म्यूचुअल फंड में किया हुआ है निवेश? (Rahul Gandhi Mutual Funds Investment)
-HDFC स्मॉल कैप रेग-जी, जिसका बाजार मूल्य 1.23 करोड़ है
-ICICI प्रूडेंशियल रेग सेविंग्स-जी, जिसका बाजार मूल्य 1.02 करोड़ है
-19.76 लाख के बाजार मूल्य के साथ PPFAS FCF D ग्रोथ
-HDFC MCOP DP GR,  जिसका बाजार मूल्य 19.58 लाख है
-19.03 लाख के बाजार मूल्य के साथ ICICI EQ&DF F ग्रोथ


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.