Rakhsabandhan के मौके पर सीएम योगी का महिलाओं को तोहफा, दो दिन बस में फ्री सफर का ऑफर
रक्षाबंधन के मौके पर सीएम योगी ने प्रदेश में महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश में बुधवार रात 12 बजे से महिलाएं रोडवेज बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी, यह निशुल्क सेवा 48 घंटे की होगी.
नोएडा: रक्षाबंधन पर यूपी रोडवेज ने महिलाओं को दिया है अनोखा तोहफा. यूपी रोडवेज ने रक्षाबंधन पर बहनों के लिए ग्रेटर नोएडा डिपो से लंबी दूरी के रूटों पर बसों का विशेष संचालन शुरू कर दिया है. सभी रूट पर बसों के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं. साथ ही 24 घंटा इन रूटों पर बसों का संचालन होगा.
आज रात 12 बजे से शुरू होगी फ्री बस सफर की सुविधा
परिवहन विभाग गौतमबुद्ध नगर की तरफ से परी चौक पर अलग-अलग समय पर 3 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. बुधवार रात 12 बजे से महिलाएं रोडवेज बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी, निशुल्क सेवा 48 घंटे की होगी.
ग्रेटर नोएडा डिपो के अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार रात 12 बजे से शुक्रवार रात 12 बजे तक बसों में महिलाएं मुफ्त सफर कर सकेंगी.
इन रूटों पर 24 घंटे मिलेंगी बसें
सभी बसों की इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन में महिलाओं के लिए निशुल्क का डाटा फीड कर दिया गया है. आगरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी आदि रूटों पर 24 घंटे बसें मिलेंगी.
चालक और परिचालक की अलग-अलग समय पर ड्यूटी लगाई गई है, ताकि संचालन प्रभावित न हो सके.
यह भी पढ़िए: Aadhaar Card में गलत हो गई है डेट ऑफ बर्थ, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं अपडेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.