50 MP कैमरा और 5000 mAh की बैटरी के साथ सिर्फ 12 हजार में मिल रहा ये शानदार स्मार्टफोन
Summary: सस्ते स्मार्टफोन का बाजार भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है. कई स्मार्टफोन कंपनियां कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं. ऐसा ही एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000 mAh की दमदार बैटरी है.
नई दिल्लीः सस्ते स्मार्टफोन का बाजार भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है. कई स्मार्टफोन कंपनियां कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं. ऐसा ही एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000 mAh की दमदार बैटरी है.
भारत में लॉन्च हुआ Realme C35
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme ने भारत में RealmeC35 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया यह स्मार्टफोन भारत में हाल में लॉन्च किए गए Redmi 10 Prime, Moto E40 और Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन को टक्कर देता है. इस स्मार्टफोन का डिजाइन आईफोन 13 की तरह बताया जा रहा है.
12 मार्च से शुरू होगी बिक्री
इस स्मार्टफोन के 4 जीबी, 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 4 जीबी, 128 जीबी वैरिएंट कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन को ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर के साथ पेश किया गया है. ये 12 मार्च से रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ड पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
जानिए Realme C35 के फीचर्स
Realme C35 में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है. वहीं, इसका वजन 189 ग्राम है. इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी है. साथ ही 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
8 मेगापिक्सल का है सेल्फी कैमरा
स्मार्टफोन में डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, 3.5mm हेडफोन जैक, टाईप सी पोर्ट और जीपीएस है. फोन में तीन कैमरे हैं. इसका प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है. इसका अपर्चर f/1.8 है. दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट पोट्रेट है. स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसका अपर्चर f/2.0 है.
यह भी पढ़िए: 7th Pay Commission: इस दिन होने वाला है महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान! जानिए कितनी सैलरी बढ़ेगी