नई दिल्ली. घर बनाने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है. सरिया के रेट में लगातार गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में घर बनाने में आने वाले खर्चों में भी गिरावट आ गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल सरिये का इस्तेमाल छत, बीम, पिलर्स आदि तो मजबूती देने के लिए किया जाता है. सरिया घर बनाने में इस्माल होने वाले सबसे जरूरी सामानों में से एक है. 


कितना गिर गया सरिया का भाव


पिछले कुछ दिनों में सरिया का भाव रोज कम हो रहा है. कुछ वक्त पहले तक 80 हजार रुपये प्रति क्विंटल के पार बिक रहे सरिया की कीमत गिरकर 60 हजार रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच चुकी थी. 


इसके बाद भी सरिया की कीमतों में भी भी गिरावट जारी है. मौजूदा वक्त में सरिया का भाव 60 हजार रुपये प्रति क्विंटल से भी नीचे जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ताजा गिरावट के बाद, सरिया की कीमतें 45 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक गिर चुकी हैं. सरिया की कीमतों में गिरावट का हाल यह है कि दो महीने पहले 90 हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर चल रहा सरिया, गिरकर इसके आधे कीमत के स्तर पर आ गया है. 


क्यों गिर रहे सरिया के भाव


सरकार ने स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है. जिस वजह से घरेलू बाजार में स्टील के दाम तेजी से नीचे आए हैं. यही कारण है कि सरिया रे भाव में भी तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. 


सरिया के भाव में गिरावट का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि, अप्रैल में एक समय सरिया का खुदरा भाव 82 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था, जो अभी कम होकर 45 हजार रुपये क्विंटल पर आ गया है. यानी सरिया के भाव करीब 40 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक घटे हैं. 


यह भी पढ़ें: Gold Price Today: ऑलटाइम हाई रेट से 7,550 रुपये सस्ता हुआ सोना, आज इस कीमत पर मिल रहा गोल्ड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.