नई दिल्ली: भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक बेहद शानदार बिजनेस ऑफर लेकर आया है. जिसके तहत आप हर महीने लगभग 60 से 70 हजार रुपये कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको पहले 5 लाख रुपये चाहिए होंगे. आइये जानते हैं की कैसे हम ये पैसे कमा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI दे रहा है ये सुविधा


देश का सबसे बड़ा बैंक SBI एटीएम फ्रेंचाइजी की सुविधा लेकर आया है. जिसमें आप इसका ATM अपनी प्रॉप्रटी पर लगवा कर हर महीने 60-70 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं. बता दें कि जब आप SBI ATM मशीन देखते होंगे, तो जरूर सोचते होंगे की ये बैंक की तरफ से इन्सटॉल की गई है. लेकिन ऐसा नहीं है. जो कंपनियां इन एटीएम को इन्सटॉल करती है, उनका बैंक के साथ कॉन्ट्रैक्ट होता है. वहीं वो जाकर ATMs को अलग-अलग जगहों पर इन्सटॉल करती हैं. 


ऐसे अपनी जगह पर इंस्टॉल करवा सकते हैं SBI ATM


SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास कम से कम 50 से 80 स्क्वायर फीट का केबिन होना चाहिए. इसके अलावा इस केबिन की दूरी दूसरे ATM से 100 मीटर तक की दूरी होनी चाहिए, ताकि लोगों को एटीएम आसानी से दिख सके. साथ ही इसके लिए 24 घंटे की बिजली व्यवस्था होनी चाहिए और कम से कम 1kW  की इलेक्ट्रिसिटी भी होनी चाहिए. ATM का केबिन ईंटों और कंक्रीट से बना हुआ होना चाहिए. अगर आप सोसाइटी में रहते हैं, तो उसके लिए आपको सोसाइटी या फिर अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी चाहिए होगा. 


चाहिए होंगे ये डॉक्युमेंट्स


इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज भी चाहिए होंगे. इनमें आपके पास आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड चाहिए होगा. इसके साथ ही एड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल चाहिए होगा. वहीं आपके पास बैंक अकाउंट और पासबुक भी होना चाहिए. 


ATM लगवाने के लिए आपको फोटोग्राफ, E-mail ID, फोन नंबर भी देने होंगे. इसके अलावा आपको कंपनी की तरफ से मिले डॉक्यूमेंट्स और फॉर्म भरने होंगे. आपके पास GST नंबर और कंपनी की तरफ से मिले फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स भी होने चाहिए. 


इस वेबसाइट पर करना होगा विजिट


बता दें कि देश में एटीएम स्थापित करने का अनुबंध टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम के साथ है. अगर आप SBI की ATM फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. 
 


यह भी पढ़ें: ट्विटर ने शुरू की ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस, एलन मस्क ने बताया भारत में कब शुरू होगी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.