नई दिल्लीः शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है.  (SEBI) ने नेशन स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) को निवेशकों के ई-केवाईसी आधार प्रमाणीकरण (Authentication) की मंजूरी दे दी है. सेबी (Stock Exchange board Of India) ने मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को NSE को भी उस लिस्ट में शामिल कर दिया, जिनको e-KYC (Electronic-Know Your Customer) के जरिए आधार ऑथेंटिकेशन की मंजूरी मिल ही हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मई में मिली थी कई संस्थाओं को मंजूरी
जानकारी के मुताबिक, सेबी ने मई में सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेस लिमिटेड (CDSL), नेशनल सिक्‍योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL), बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE), सीडीएसएल वेंचर्स, एनएसडीएल डेटाबेस मैनेजमेंट, एनएसई डाटा एंड एनालिटिक्‍स, सीएएमएस इंवेस्‍टर सर्विसेस और कंप्‍यूट एज मैनेजमेंट सर्विसेस (CAMS) को इसकी मंजूरी दी थी.



यानी 8 ऐसी ही संस्थाओं को मंजूरी दी थी, अब नौवीं संस्था NSE है. 


सेबी ने जारी किया सर्कुलर
मंगलवार को सेबी ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि दी गई इस नई सुविधा के लिए सेबी समेत ऊपर दी गई संस्थाओं को UIDAI में KYC यूजर एजेंसी के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सेबी में रजिस्टर्ड ब्रोकरों और म्युचुअल फंड कंपनियों को अपने ग्राहकों का Aadhaar authentication इलेक्ट्रानिक तरीके से करने की मंजूरी देनी होगी.



इसके साथ ही सेबी में रजिस्टर्ड ब्रोकरों और म्युचुअल फंड कपनियों को KUA के साथ एक करार करना होगा और अपने को UIDAI में Sub-KUA के तौर पर रजिस्टर कराना होगा.