Share Market Closed: रिपब्लिक डे पर बंद है शेयर मार्केट, आज से तीन दिन के लिए नहीं होगा कारोबार
Share Market Holiday: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने के कारण शेयर मार्केट बंद है. इसके बाद शनिवार और रविवार को भी शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. अब मार्केट सीधे 29 जनवरी को खुलेगा.
नई दिल्ली: Share Market Holiday: आज 26 जनवरी है यानी गणतंत्र दिवस है. यह राष्ट्रीय पर्व है, इस कारण स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं. इसके अलावा, शेयर मार्केट भी इस दिन बंद है. आज से तीन दिन के लिए शेयर मार्केट बंद हैं. बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुताबिक, गणतंत्र दिवस पर शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा. आज मल्टी कमोडिटी मार्केट भी दोनों सत्रों के लिए बंद है.
अगले तीन दिन शेयर बाजार रहेगा बंद
शुक्रवार के दिन गणतंत्र दिवस होने के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा. इसके बाद 27 जनवरी को शनिवार और 28 जनवरी को रविवार है. इस कारण से शेयर मार्केट में तीन दिन का अवकाश रहेगा अवकाश रहेगा. अब शेयर बाजार 29 जनवरी को ही खुलेगा. इस दिन सोमवार है.
इस साल 116 दिन बंद रहेगा शेयर मार्केट
इस साल कुल 52 वीकेंड हैं. इस कारण से 104 दिनों पर शेयर मार्केट बंद है. इसके अलावा त्योहार, जयंती और राष्ट्रीय पर्व के कारण 14 दिन तक शेयर मार्केट में कारोबार बंद रहेगा. कुल 366 दिन में से 116 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा.
इन विशेष दिनों पर भी बंद है शेयर मार्केट
8 मार्च, 2024- महाशिवरात्रि
25 मार्च, 2024- होली
29 मार्च, 2024- गुड फ्राइडे
11 अप्रैल, 2024- ईद-उल-फितर (रमजान ईद)
17 अप्रैल, 2024- रामनवमी
1 मई, 2024- महाराष्ट्र दिवस
17 जून, 2024- बकरीद
17 जुलाई, 2024- मुहर्रम
15 अगस्त, 2024- स्वतंत्रता दिवस
2 अक्टूबर, 2024- गांधी जयंती
1 नवंबर, 2024- दिवाली
15 नवंबर, 2024- गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर, 2024- क्रिसमस
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price: आज और गिर गए सोने के भाव, चांदी दिखा रही तेवर, जल्दी से बनवा लो कीमती आभूषण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.