चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ सकते हैं नकली और सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स, जरूर बरतें सावधानी
Fake Cosmetics Side Effects: मेकअप हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है. लड़कियों और महिलाओं को मेकअप लगाने का बेहद शौक भी होता है,हालांकि कई बार इस शौक को पूरा करने के लिए हम सस्ते कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करने लगते हैं. बता दें कि सस्ते और नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपका चेहरा बुरी तरह खराब कर सकता है.
नई दिल्ली: Fake Cosmetics Side Effects: बाजार में इन दिनों मेकअप के नाम पर सस्ते और नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स धड़ल्ले से बिक रहे हैं. सस्ते होने के चलते कई लड़कियां और महिलाएं बिना इसके नकली या असली होने की पुष्टि करे इनकी खूब खरीदारी कर लेती है. बता दें कि इन नकली कॉस्मेटिक्स में स्किन को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल और बैक्टीरिया होते हैं. इनका इस्तेमाल आपकी स्किन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है.
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले 30 प्रतिशत ब्यूटी प्रोडक्ट्स नकली होते हैं. ये नकली मेकअप प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं.
स्किन पर सूजन
नकली मेकअप प्रोडक्ट्स में कार्सिनोजेन्स केमिकल्स होता है. चेहरे पर इसे लगाने से आपकी त्वचा में सूजन हो सकती है.
एलर्जी
चेहेर पर फेक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपको स्किन एलर्जी भी हो सकती है. इससे आपका चेहरा लाल और ड्राई भी हो सकता है.
पफी लिप्स
बाजार में इन दिनों नकली लिपस्टिक भी खूब बिक रही है. इसे लगाने से लिपस्टिक में मौजूद टॉक्सिक केमिकल आपके होठों को पफी बना सकते हैं. हमेशा बेहतर क्वालिटी और ब्रांड का ही लिपस्टिक यूज करें.
आई इंफेक्शन
आंखों के आस-पास मेकअप लगाने के बाद अगर आपकी आंखों में सूजन होती है तो यह नकली मेकअप प्रोडक्ट लगाने के कारण हो सकती है. इसमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
स्किन बर्न
नकली ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमील करने से इनेम मौजूद हानिकारक केमिकल आपकी स्किन को बूरी तरह से डैमेज कर सकते हैं. इसके चलते आपको स्किन बर्न की परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.