Gold Chandi ka bhav 30th January 2024: आज यानी मंगलवार को सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत 57,950 रुपये है. तो, वहीं बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 63,200 रुपये हैं. बता दें कि कल और आज में सोने-चांदी के भाव में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है. जानिए किस शहर में क्या है सोने-चांदी के भाव...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जान लें ज़रूरी बातें...
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदने से पहले सोने के भाव की सटीक जानकारी कर लेनी चाहिए. सोने चांदी का दाम जानने के लिए आप अपने शहर की दुकानों से पता कर सकते हैं. हम इस आर्टिकल में सोने चांदी की कीमत अपडेटेड डे प्राइस को गोल्ड प्राइस के रूप में दिखा रहे हैं.


दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम
22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम- 57,950 
24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम- 63,200 


लखनऊ में सोने के भाव
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 57,950 रुपये है. 
राजधानी में  24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम 63,200 है.


मुंबई में सोने के भाव
57,800 (22 कैरट)
63,050 (24 कैरट)


आगरा में सोने के भाव
57,950 (22 कैरट)
63,200 (24 कैरट)


चांदी के दाम 
भारत में आज एक किलो चांदी के दाम 76,200 रुपये हैं.  जानकारी के लिए बता दें, ऊपर बताए गए सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से बात कर सकते हैं.


कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. 


22 और 24 कैरेट सोने में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अलग-अलग धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.


रखें हॉलमार्क का ध्यान
सोना खरदीने से पहले आप सोने की क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.